मोटो G6 प्ले को भारत में जून में लॉन्च किया गया था और अब यह स्मार्टफोन कई आकर्षक ऑफरों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Moto G6 Play प्राइस और ऑफर्स
Also Read - Moto E7 Power की पहली सेल आज, ऑफर में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला यह सस्ता फोनमोटोरोला स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका बेस वेरिएंट 16जीबी स्टोरेज और 2जीबी रैम के साथ आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 32जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम का है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। पेटीएम मॉल टॉप वेरिएंट पर डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है। Also Read - MWC 2021 में OPPO ने पेश की नई तकनीक, हवा में फोन होगा चार्ज
मोटो G6 प्ले का 32जीबी वेरिएंट पेटीएम मॉल पर 8% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 12,000 रुपये पड़ेगी। बायर्स इसके अलावा एक्स्ट्रा 13% डिस्काउंट (1,560 रुपये) ‘MOB13’ कोड के जरिए हासिल कर सकते हैं। यह डिस्काउंट आपके पेटीएम वॉलेट पर क्रेडिट कर दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप पेटीएम से दूसरी चीजें खरीदने के लिए कर सकते हैं।
पेटीएम मॉल मोटो G6 प्ले के लिए मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी ऑफर कर रहा है। इस प्लान की ऑरिजनल कीमत 1,199 रुपये है, लेकिन आपको यह 799 रुपये में मिल रहा है। डेमेज के अलावा फोन के चोरी हो जाने पर भी यह प्रोटेक्शन प्लान आपको कवर देगा।
Moto G6 Play स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
मोटो G6 Play में 5.7इंच का एचडी+ 18:9 डिस्प्ले है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430SoC है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ है। ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी है और यह एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर ऑपरेट होता है।