मोटोरोला Moto G7 सीरीज को आज लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस सीरीज में कम से कम चार नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी MWC2019 से पहले आज इन स्मार्टपोन की घोषणा कर सकती है। यह लान्च इवेंट ब्राजील में होगा और वहां के लोकल टाइम के समयअनुसार इवेंट 10:00AM ((or 5.30PM IST) पर शुरू होगा। जो लोग इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं वह मोटोरोला के सोशल मीडिया चैनल पर इसे लाइव देख सकते हैं। Also Read - इंतजार खत्म! 200MP कैमरे वाला Motorola Frontier फोन जुलाई में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
मोटोरोला अभी ब्राजील में मार्केट लीडर है और G7 सीरीज के जरिए वह अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है।मोटोरोला ब्राजील ट्विटर अकाउंट से कुछ दिनों पहले Moto G7 सीरीज को टीज किया गया था। कंपनी आज डिवाइस को ब्राजील मार्केट में पेश करेगी उसके बाद इसे बाकी दूसरे देशों में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Motorola Moto G71s फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G7 Series: ये हो सकती है कीमत
Moto G7 के बारे में पिछले कुछ समय से लीक्स निकलकर सामने आ रहे हैं। लीक्स के मुताबिक Moto G7 और Moto G7 Plus में वॉटरड्रॉप नॉच हो सकती है, जबकि Moto G7 Play और G7 Power वाइडर नॉच के साथ आ सकते हैं। लीक्स के मुताबिक यूरोपियन मार्केट में Moto G7 की कीमत €300 (लगभग 24,500 रुपये), Moto G7 Plus €360 (लगभग 29,300) हो सकती है। वहीं Moto G7 Play को €149 (लगभग 12,100 रुपये) और Moto G7 Power को €209 (लगभग 17,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 144Hz डिस्प्ले के साथ Motorola Edge 30 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G7, Moto G7 Power: ये हो सकती है स्पेसिफिकेशंस
Moto G7 में 6.24इंच Full HD+ डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिजॉल्यूशन 2270×1080 पिक्सल्स का हो सकता है। वहीं Moto G7 Power में 6.2इंच HD+ display हो सकता है। दोनों स्मार्टफोन टियरड्रॉप नॉच और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632SoC केे साथ आ सकते हैं। Moto G7 में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज और G7 Power में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज हो सकती है। Moto G7 के बैक में 12MP+5MP कैमरा आ सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। Moto G7 Power के बैक में 12MP और सेल्फी के लिए 8MP कैमरा दिया जा सकता है। Moto G7 और Moto G7 Power में क्रमश: 3000mAh और 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है।
Motorola Moto G7 Plus, Moto G7 Play: ये हो सकती है स्पेसिफिकेशंस
Moto G7 Plus में 6.24इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसमें स्नैपड्रैगन 636SoC होगा। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। Moto G7 Play में 5.7इंच HD+ डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 636SoC, 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। Moto G7 Plus के बैक में 16MP+5MP का कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Moto G7 Play में 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा होगा। दोनों स्मार्टफोन में 3,000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।