मोटोरोला ने Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन इस साल मई में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को अब एंड्रॉयड 10 का अपडेट में मिल रहा है। हालांकि स्मार्टफोन को लॉन्चिंग के वक्त ही इस अपडेट के साथ बाजार में आना चाहिए था। इस वक्त जहां कई स्मार्टफोन को जल्द ही एंड्रॉयड 11 का स्टेबल अपडेट मिल सकता है, मोटोरोला अपने इस बजट स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 का अपडेट जारी कर रही है, जो इस साल ही लॉन्च हुआ है। Also Read - Motorola G8 Power Lite की सेल आज 12 बजे Flipkart पर, 4GB रैम+64GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी फोन की जानें कीमत
Moto G8 Power Lite के भारतीय यूजर्स को भी इसका अपडेट मिलने लगा है। यदि आप इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं, तो ओटीए अपेडट चेक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह रोलआउट बैच में हुआ है, इसलिए सभी लोगों तक पहुंचने में इसे वक्त लग सकता है। Also Read - Motorola G8 Power Lite की सेल आज 12 बजे Flipkart पर, 4GB रैम+64GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 4 कैमरा हैं फीचर्स
मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए कम से कम दो एंड्रॉयड अपडेट्स प्रदान करने की बात कही है। हालांकि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अभी तक एंड्रॉयड 11 का बीटा बिल्ड अपडेट भी नहीं मिला है। मोटोरोला का सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करने में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9 पाई पर लॉन्च करना इसका एक उदाहरण है। Also Read - Motorola G8 Power Lite 4GB RAM, 4 कैमरा, 5000mAh बैटरी फोन की सेल कल Flipkrat पर, जानें कीमत
Moto G8 Power Lite स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन में 10 वॉच का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/A-GPS, Micro-USB port, और 3.5mm audio jack दिया गया है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Moto G8 Power Lite ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है।
इसके अतिरिक्त फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गाय है और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो नॉच में लगा हुआ है। स्मार्टफोन Android Pie पर आधारित Motorola स्किन पर काम करता है।
Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Helio P35 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में मोटोरोला ने 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ (720×1,600 pixels) IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, ये स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करता है। डिवाइस के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।