मोटोरोला जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। पिछले महीने की शुरुआत में कंपनी ने Moto G9 Power स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन शुरुआत में चुनिंदा पश्चिमी देशों में लॉन्च हुआ है। अब लगभग एक महीने बाद कंपनी ने स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है। यह स्मार्टफोन भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होगा। Moto G9 Power एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें कंपनी ने 6000mAh की दमदार बैटरी दी है। यह फोन TurboPower 20 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Also Read - Flipkart Mobile Year End Sale: धमाकेदार ऑफर, ₹10 हजार से भी कम में मिल रहा 48MP कैमरे वाला Moto G9
Moto G9 Power के स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का IPS LCD पैनल दिया है, जो फ्रंट में पंच होल के साथ आता है। जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है। हालांकि यह डिस्प्ले महज 720 x 1640 pixels (HD+) रेजोल्यूशन का है, जो 264 ppi, 20:5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 87.2% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसके अतिरिक्त यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट के साथ आता है। Also Read - Best smartphones under 15000: 15 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Moto G9 Power में 4GB की रैम और 64GB (भारत और चीन) की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं कुछ क्षेत्रों में यह स्मार्टफोन 128GB की स्टोरेज के साथ आता है। रियर कैमरा साइड की बात करें तो यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका मुख्य लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Also Read - Motorola के इन 23 स्मार्टफोन्स को मिलने वाला है Android 11 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट
स्मार्टफोन में मैट्रिक्स जैसे डिजाइन वाला एलईडी फ्लैश दिया गया है। रियर पैनल में ही कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है, जो मोटोरोला के बैटविंग जैसे लोगो में लगा हुआ है। अन्य फीचर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। फोन में डुअल सिम, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, NSS (GPS, AGPS, LTEPP, SUPL, Glonass, Galileo), NFC, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, accelerometer, gyroscope, proximity sensor, ambient light sensor दिया गया है। यह फोन दो रंग पर्पल और ग्रीन में आता है।