मोटोरोला ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 5G को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को लॉन्च कर दिया है। लेनोवो ने इस स्मार्टफोन चीन में गुरुवार को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto Razr के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है। Moto Razr 5G में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में अमेरिकी बाजार से ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया है। अमेरिका में यह स्मार्टफोन 1399 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जबकि चीन में कंपनी ने इसे 12,499 युआन (लगभग 1830 डॉलर) की कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं मोटोरोला के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में… Also Read - Motorola Edge S की प्री-बुकिंग शुरू, इन जबरदस्त फीचर्स के साथ 26 जनवरी को होगा लॉन्च
Motorola Moto Razr 5G : Specifications
मोटो Razr 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.2-इंच pOLED डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 2.7-इंच pOLED सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी है। Moto Razr 5G के डिजाइन को कंपनी थोड़ा बदल दिया है। फिंगरप्रिंट स्केनर को कंपनी ने फ्रंट चिन से हटा कर पीछे बैक पैनल पर दे दिया है। इसके साथ ही फोन के हिंज भी इंप्रूव हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
मोटो रेजर 5G स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट के साथ पेश किया गया है। Razr 5G स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। Also Read - Motorola One 5G Ace सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
मोटो Razr 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 2,800mAh की बैटरी दी है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो लेटेस्ट मोटो रेजर 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने Bluetooth 5.0, NFC, USB Type-C सपोर्ट, और ड्यूल-SIM सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही मोटोरोला का लेटेस्ट Moto Razr 5G स्मार्टफोन Android 10 पर रन करता है।