काफी समय से चर्चा है कि मोटोरोला इस साल नया स्मार्टफोन मोटो Z (2017) लॉन्च कर सकती है। जिसके बारे में अब तक कई लीक खबरें सामने आ चुकी हैं। वहीं अब इससे जुड़ा एक और नया खुलासा हुआ है कि मोटो Z (2017) स्मार्टफोन मोटो Z2 नाम से लॉन्च हो सकता है। हालांकि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कंपनी अपने किसी स्मार्टफोन एक ही अक्षर का उपयोग कर रही है। इससे पहले भी मोटोरोला द्वारा मोटो G5, मोटो G4 और मोटो E3 को लॉन्च किया जा चुका है। वहीं मोटो Z सीरीज में मोटो Z, मोटो Z Force और मोटो Z Play लॉन्च हो चुके हैं। Also Read - Moto G5 और Moto G5 Plus के लिए जारी हुआ एंड्रॉइड 8.1 Oreo अपडेट
Also Read - मोटोरोला One Power को अक्टूबर में मिलेगा एंड्रॉइड 9 पाई अपडेट: रिपोर्टलोकप्रिय लीक्स्टर Evan Blass ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मोटोरोला के आने वाले स्मार्टफोन के नाम की जानकारी दी है। Evan Blass द्वारा किए गए ट्विट में मोटो Z2 के लोगो का उपयोग किया गया है जिसमें मोटो मॉड्स सपोर्ट भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा ट्विट में अन्य किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। किंतु अब तक लीक खबरों के माध्यम से मोटो Z (2017) के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनके अनुसार मोटो Z (2017) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश होगा और इसमें 4जीबी रैम मिलेगी। वहीं यह एंड्राइड 7.1.1 नॉगट पर कार्य करेगा। इसके अलावा मोटो Z (2017) में बायोमेट्रिक आॅथेंटिकेशन के तौर पर आइरिस स्कैनर उपलब्ध हो सकता है। Also Read - Motorola Moto G5 को मिलना शुरू हुआ एंड्रॉइड 8.1 Oreo अपडेट: रिपोर्ट
So, like, this is happening. pic.twitter.com/mwyEPAbCXq
— Evan Blass (@evleaks) April 5, 2017
वहीं नए मोटो Z (2017) की तुलना यदि मोटो Z से की जाए तो इसमें 5.5-इंच का क्यूएचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.2गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम दी गई है। वहीं यह स्मार्टफोन 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद हैं। एंड्राइड मार्शमेलो पावर बैकअप के लिए टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2,600एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसे भी देखें: फेसबुक ने ‘रिवेंज पोर्न’ को रोकने के लिए निकाला नया तरीका
मोटो Z2 को मोटो G5 और G5 Plus के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार किया गया था जो स्पष्ट रूप से नहीं हुआ। हालांकि कंपनी ने लॉन्च की तारीख और मोटो Z2 स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में भी खुलासा नहीं किया था, तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्मार्टफोन को 2017 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च हो सकता है। मोटो Z को जून 2016 में लॉन्च किया गया था।
Read in English: Moto Z successor will reportedly be called Moto Z2