Motorola Capri Plus स्मार्टफोन को Geekbench पर स्पॉट किया गया है। दिसंबर की शुरुआत में भी इस सीरीज के एक स्मार्टफोन को FCC पर स्पॉट किया गया था। Nashville Chatterclass की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को Geekbench पर मॉडल नंबर Lenovo XT2129-3 के नाम से देखा गया है। Geekbench पर फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं, जिनमें RAM, चिपसेट और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी शामिल हैं। ये स्मार्टफोन मिड रेंज के Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। साथ ही, ये Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। Also Read - इंतजार खत्म! 200MP कैमरे वाला Motorola Frontier फोन जुलाई में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
Geekbench लिस्टिंग में फोन को सिंगल कोर में 306 प्वाइंट्स मिले हैं जबकि मल्टी कोर में फोन ने 1,258 प्वाइंट्स स्कोर किया है। फोन 4GB RAM के साथ आ सकता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स) दिया गया है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 64MP के क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आ सकता है। Also Read - Google रिपोर्ट में सामने आई बड़ी बात, 28.3 फीसदी डिवाइस में इंस्टॉल है Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
Motorola Capri Plus के स्पेसिफेकशन्स
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। जर्मन पब्लिकेशन Technik News की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। Also Read - Motorola Moto G71s फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Motorola Capri स्मार्टफोन को पहले FCC पर स्पॉट किया जा चुका है। इसे मॉडल नंबर XT2127-1/ XT2127-2 के नाम से स्पॉट किया गया था। फोन में HD+ डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। साथ ही, ये Qualcomm Snapdragon 439 SoC के साथ आएगा। फोन को 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि इस सीरीज में कितने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। Motorola Capri सीरीज को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।