Also Read - Motorola Moto G71s फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Get the power to #FindYourEdge with a fusion of sleek & modern design. The all-new #motorolaedge30 is just 6.79mm thin making it the World’s Thinnest 5G Smartphone. Launching on 12th May on @Flipkart, @RelianceDigital & leading retail stores. Also Read - 144Hz डिस्प्ले के साथ Motorola Edge 30 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
— Motorola India (@motorolaindia) May 6, 2022 Also Read - Motorola Edge 30 की कीमत और ऑफर्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट
Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशन
भारत में Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए मॉडल की तरह ही हो सकते हैं। इसमें 5G कनेक्टिविटी और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ पोलेड डिस्प्ले मिलता है। यहां हम फोन के ग्लोबल मॉडल की डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
इस स्मार्टफोन को डुअल-सिम (नैनो), एंड्रॉइड 12-बेस्ड माई यूएक्स के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400) पिक्सल OLED डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला एज 30 एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G + प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है।
Motorola Edge 30 का कैमरा
मोटोरोला एज 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Motorola Edge 30 की बैटरी
Motorola Edge 30 में 33W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,020mAh की बैटरी दी गई है।
भारत में Motorola Edge 30 की कीमत
Motorola Edge 30 को हाल में यूरोपीय बाजारों में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 449.99 (लगभग 36,300 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह ऑरोरा ग्रीन, मेटियोर ग्रे और सुपरमून सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। भारत में Motorola Edge 30 की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये हो सकती है।