Motorola Edge S स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। यह कर्व्ड रियर पैनल, एज-टु-एज डिस्प्ले और दो पंच-होल कटआउट्स के साथ आया है। Motorola Edge S में Qualcomm Snapdragon 870 5G फ्लैगशिप प्रोसेसर, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। आइए इसके बारे में डीटेल में जानते हैं। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Motorola Edge S price
Motorola Edge S को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 22,500 रुपये) है। यह दाम फोन के 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट का है। वहीं, 8GB + 128GB वाले वेरियंट की कीमत 2,399 युआन (करीब 27 हजार रुपये) और 8GB + 256GB वेरियंट का दाम 2,799 युआन (करीब 31,600 रुपये) है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को Moto G100 नाम से पेश किए जाने की उम्मीद है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। Also Read - Moto E7 Power की पहली सेल आज, ऑफर में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला यह सस्ता फोन
Motorola Edge S के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge S में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज हैं। यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Also Read - Realme GT की कितनी होगी कीमत? लॉन्च से पहले आ गई डिटेल
मोटोरोला के इस 5जी स्मार्टफोन में रियर में तीन कैमरे मिलते हैं। इनमें 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP वाइड-ऐंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं। फोन के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें 16MP प्राइमरी और 8MP वाइड-एंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल हैं।
Motorola Edge S में 5000mAh की बैटरी है। यह बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन IP52 स्प्लैश रेसिस्टेंस है, यानी यह पानी के छींटे से सुरक्षित रहेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की साइड में दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।