मोटोरोला ने नया बजट 5G स्मार्टफोन Moto G50 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में मोटो जी100 के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में ब्रांड ने Snapdragon 480 5G चिपसेट दिया है। फोन 4GB RAM और 128GB तक के स्टोरेज के साथ आता है। Moto G50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है। वहीं फ्रंट में 13MP का लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। Also Read - Moto G20 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर
Moto G50 Price
मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB/128GB के स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन एक्वा ग्रीन और स्टील ग्रे कलर में मिलता है। इस फोन को 249.99 यूरो (लगभग 21400 रुपये) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। स्पेन जैसे कुछ मार्केट में स्मार्टफोन 269 यूरो (लगभग 23,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। स्पेन में डिवाइस 15 अप्रैल से उपलब्ध होगा, जबकि दूसरे बाजार में इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं है। Also Read - Moto G60 और Moto G20 की तस्वीर हुई लीक, मिलेगा 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Motorola Moto G50 स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Moto G30 जैसे डिजाइन के साथ आता है। फोन में नॉच डिस्प्ले और पॉलिकार्बोनेट बैक पैनल मिलता है। फोन में 6.5-inch का Max Vision HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। डिस्प्ले 1600×720 pixels रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 269PPI के साथ आता है। डिवाइस में Snapdragon 480 5G चिपसेट दिया गया है। Also Read - Moto G100 स्मार्टफोन Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यह फोन 4GB RAM और 64/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है। इसके अलावा फोन में 5MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में कई सारे फोटोग्राफी मोड मिलते हैं।
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के साथ 10W का चार्जर ही बॉक्स में मिलता है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक, 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है।