एक नई रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि मोटोरोला अपनी मोटो G6 सीरीज के कुछ डिवाइस के लिए एंड्रॉइड 9 पाई रिलीज कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Moto G6 और G6 Play डिवाइस तो ब्राजील में अब एंड्रॉइड 9 पाई मिलना शुरू हो गया है। इन डिवाइस के अलावा कंपनी मोटो Z3 Play के लिए भी अपडेटस रोल-आउट कर रही है। Also Read - Tata Sky Binge+ Android TV सेट टॉप बॉक्स भारत में 5,999 रुपये में लॉन्च
हाल ही में कंपनी अपनी नई G7 लाइनअप को ब्राजील में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने पुराने मॉडल को भी लेटेस्ट अपडेट देनी शुरू कर दिया है। Also Read - Vivo Z1 Pro की कीमत कंपनी ने एक बार फिर घटाई, अब इतने में खरीदें
Also Read - Vivo IQOO Neo 855 Racing Edition लिक्विड कूलिंग और 4,500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
ब्राजिलियन वेबसाइट Techtudo (via GSMArena) के मुताबिक, इन डिवाइस के लिए अपडेट कई सुधार और बड़े बदलाव ला रही है। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने एंड्रॉइड ओरियो के साथ पिछले साल लॉन्च किया था। अपडेट में अडेप्टिव बैटरी, बेहतर नोटिफिकेश मैनेजमेंट और स्मार्ट ऐप सर्च दी गई है। अपडेट स्प्लिट-स्क्रीन फंगशन के साथ-साथ Do-Not-Disturb मोड भी लेकर आती है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी अपने Moto Z2 Force और Moto Z2 Play के लिए एंड्रॉइड 9 पाई अपडेट पर काम कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड अपडेट का भारतीय मार्केट में रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस अपडेट का ब्राजील में रोल-आउट होना काफी हद तक यह कंफर्म कर देता है कि कंपनी इस अपडेट को जल्द ही भारत में भी रिलीज कर सकती है।
You Might be Interested
27999
Buy Now20999
34999