Motorola ने चीन में अपने एक नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन यहाँ Moto Z 2018 के रूप में पेश कर दिया है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसे एक 7000 सीरीज एल्युमीनियम बॉडी से निर्मित किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफोन में एक 5.5-इंच की AMOLED शटरशील्ड डिसप्ले दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने अपने Moto Z Force स्मार्टफोन को एक एक नए नाम से चीन में पेश कर दिया है। Also Read - Motorola Moto Z5 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च
Also Read - Motorola के इन तीन स्मार्टफोन को मिली एंड्रॉइड 9 पाई अपडेटफोन के डिजाईन और बनावट के बारे में चर्चा करें तो Moto Z 2018 एक इंटरनेशनल वैरिएंट के तौर पर पेश किया गया है। इसमें आपको एक ब्रश मेटल डिजाईन दिया गया है, और इसे चारों ओर से एंटीना लाइन दी गई हैं, इसके अलावा आप जैसा कि तस्वीर में देख ही पा रहे हैं कि मोटो मोड्स की पिन को भी रीडिजाईन किया गया है। इसके अलावा मोटोरोला की ब्रांडिंग को ब्लैक की जगह यहाँ गोल्ड रखा गया है। इसे भी देखें: एप्पल iPhone X की hands-on वीडियो हुई स्पॉट, 3 नवंबर को होगा सेल के लिए उपलब्ध Also Read - इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा एंड्रॉइड Pie का अपडेट
अगर इसके स्पेक्स की चर्चा तो तो डिसप्ले के बारे में हम थोड़ी सी चर्चा कर चुके हैं। यह एक 2K डिसप्ले है। इसमें आपको एक 6GB की रैम के साथ 128GB की UFS स्टोरेज दी गई है, लेकिन इसके बाद भी इसमें स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर ही दिया गया है। इसके अलावा अगर आप इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
अगर फोन में दिए गए कैमरा की चर्चा करें तो इसमें एक Sony IMX386 12-मेगापिक्सल के डुअल कैमरा दिए गए हैं। इसमें से एक सेंसर मोनोक्रोम है और दूसरा RGB साथ ही आपको यह भी बता दें कि स्मार्टफोन में एक 5-मेगापिक्सल का OmniVision 5695 सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो अपनी एक खुद की फ़्लैश के साथ फोन में मौजूद है। इसे भी देखें: OnePlus 5 में कुछ बदलाव करके पेश किया जा सकता है Oneplus 5T स्मार्टफोन
Moto Z 2018 में आपको एक 2730mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, हालाँकि इसके अलावा आप एक मोटो मोड भी ले सकते हैं, जो आपको 3490mAh क्षमता की बैटरी के साथ मिल जाएगा, यानी अगर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को अच्छा बनाये रखना चाहते हैं तो आप इस मोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर चलता है। इसे भी देखें: 2017 में अभी तक 10 करोड़ डिवाइस डिस्पैच कर चुका है Huawei
इसके अलावा आपको बता दें कि Motorola ने इसके साथ अपने पहले USB-C एयरफोंस भी पेश किये हैं, जो दुनिया के पहले USB-C Hi-Fi हेडफोंस हैं। इसमें वॉल्यूम कण्ट्रोल के अलावा कॉल बटन भी दिया गया है। यहाँ आपको स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी बता देते हैं। आपको बता दें कि आप Moto Z 2018 स्मार्टफोन को महज Black कलर में 9,999 युआन में ले सकते हैं। हालाँकि आपको यह काफी महँगा लग सकता है लेकिन इसके साथ आपको एक Kingsman VIP Special Edition भी मिल रहा है इसलिए भी इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। हालाँकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि यह कब तक उपलब्ध हो जाएगा।
Kingsman VIP Special Edition
Moto Z 2018 के साथ Kingsman VIP Special Edition को भी पेश किया गया है। यह एक बॉक्स है जिसे ब्रीफकेस की तरह डिजाईन किया गया है, इसमें आपको फोन, एक VIP कार्ड, टर्बोपॉवर बैटरी मोड, वायरलेस चार्जिंग मोड, USB-C से 3.5mm ऑडियो जैक से कनेक्ट हो जाने वाले एडाप्टर, लेदर का फ्लिप केस, 45वीं एनिवर्सरी वाला नोटपेड, USB-C Hi Fi ऑडियो हेडफोन और एक वारंटी कार्ड मिल रहा है।
You Might be Interested
24999
Buy Now39999
Buy Now27999
Buy Now34999