Motorola Moto G लाइनअप को जल्द ही Snapdragon 800 सीरीज का प्रोसेसर मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Snapdragon 800 सीरीज के इस स्मार्टफोन का नाम Motorola ‘Nio’ है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल लीक हुआ है, जिसमें मोटोरोला का यह स्मार्टफोन मोटे बेजल के साथ नजर आ रहा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में दो पंच होल दिए गए हैं, जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 SoC के साथ लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर ने कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए हैं। Also Read - Motorola Capri Plus भारत में जल्द देगा दस्तक, इन फीचर्स के साथ BIS पर हुआ लिस्ट
Motorola ‘Nio’ में क्या होगा खास
अब तक महज अफवाह बना Motorola ‘Nio’ स्मार्टफोन पिछले कुछ वक्त से चर्चा में बना हुआ है। यह मोटोरोला मोटो जी ब्रांडेड स्मार्टफोन होगा और जैसा कि टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर से साफ है कि फोन में मोटी बेजल देखने को मिलेगी। सेल्फी कैमरे के लिए इस स्मार्टफोन में दो अलग अलग पंच होल मौजूद होंगे, जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होगा। यहीं जानकारी हमें अभी तक तस्वीर से मिल पाई है। Also Read - Motorola Edge S की प्री-बुकिंग शुरू, इन जबरदस्त फीचर्स के साथ 26 जनवरी को होगा लॉन्च
Motorola के इस स्मार्टफोन को ‘Nio’ कोडनेम से स्पॉट किया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 SoC के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में Samsung DeX जैसा डेस्कटॉप इंटरफेस मिलेगा, जिसे किसी एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट करके एक्टिवेट किया जा सकता है। पिछली लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Motorola ‘Nio’ स्मार्टफोन 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा और इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला का यह फोन 105Hz की रिफ्रेश रेट वाला होगा। मोटोरोला ने Qualcomm Tech Summit 2020 में बताया कि 10वीं पीढ़ी के मोटो जी स्मार्टफोन में Snapdragon 800 सीरीज का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो जाएगा। कंपनी इसके साथ ही दो बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।