लेनोवो ने IFA 2018 में अब तक कई घोषणाएं की हैं, वहीं आज (31 अगस्त) कंपनी की सब-ब्रांड मोटोरोला ने अपने दो डिवाइस को पेश किया है। यह दोनों डिवाइस गूगल एंड्रॉइड वन प्रोग्राम पर आधारित हैं। इन डिवाइस को Motorola One और Motorola One Power के नाम से पेश किया गया है जो कि नॉच डिस्प्ले के साथ आते हैं। Also Read - Motorola Moto G71s फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Motorola One, Motorola One Power की कीमत और उपलब्धता
दोनों ही स्मार्टफोन्स को इस साल अक्टूबर में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। Motorola One Power को भारत में 16,000 रुपए और Motorola One स्मार्टफोन को 14,000 रुपए के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को मार्केट में मौजूद Asus Zenfone Max Pro M1, Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Nokia 6.1 Plus से टक्कर मिलेगी। Also Read - 144Hz डिस्प्ले के साथ Motorola Edge 30 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशंस की तो Motorola One में 5.9-इंच एचडी+ डिस्प्ले नॉच और एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 के साथ दिया गया है। दूसरी ओर One Power में 6.2-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले नॉच और 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। इसके अलावा Motorola One डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC और One Power स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है। Also Read - Motorola Edge 30 की कीमत और ऑफर्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट
फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल कैमरा सेटअप है। Motorola One में 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। दूसरी ओर One Power में 16-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। वहीं दोनों फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा है।
Motorola One में पावर बैकअप के लिए 3,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं One Power में 5,000mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G एलटीई VoLTE के साथ, वाई-फाई और जीपीएस है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। लेकिन इसे आने वाले कुछ महीनों में एंड्रॉइड 9 Pie का अपडेट दिया जाएगा।