Motorola जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। बीते काफी समय से रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मोटोरोला Qualcomm Snapdragon 800 सीरीज के चिपसेट के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। अब कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को Motorola Edge S को ‘something big’ टैगलाइन के साथ टीज किया है। Also Read - Motorola G100 के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, हो सकता है Motorola Edge S का ग्लोबल वर्जन
कंपनी ने एक इमेज शेयर कर इस स्मार्टफोन को टीज किया है। इस टीजर पोस्टर से मालूम चलता है कि यह फोन हाई एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की बहुत कम डीटेल सामने आी हैं। पहली आई लीक रिपोर्ट्स की माने तो Snapdragon 800 सीरीज के Snapdragon 888 या 865 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले 5G फोन Motorola Edge S की जबरदस्त सेल, 2 मिनट में बिके 10 हजार से ज्यादा यूनिट
Motorola Edge S : स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Motorola Edge S के बारे में अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 2520 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 105Hz, और पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। दूसरी लीक स्पेसिफिकेशन्स की मानें तो इसमें 64MP का प्राइमेरी सेंसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 16MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल (16MP + 8MP) कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मोटोरोला का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 8 GB और 12GB तक की RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - 108MP कैमरा और 12GB तक RAM वाले Top 5 5G Phone, कीमत सिर्फ 21,999 रुपये से शुरू
Motorola के इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं हैं। मोटोरोला के लेटेस्ट टीजर पोस्ट से अनुमान लगाया जा रहा है कि Motorola Edge S स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
Motorola ने अमेरिका में लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन
मोटोरोला ने अमेरिका में सस्ता 5G स्मार्टफोन Motorola One 5G Ace को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 399.99 डॉलर (लगभग 29,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। Motorola One 5G Ace स्मार्टफोन 6.7inch की FHD+ LTPS डिस्प्ले दी गई हैं। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G 5G चिपसेट के साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के लॉन्च किया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है।
कैमरा की बात करें तो Motorola One 5G Ace में ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+8MP+2MP) सेटअप दिया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में 15W की फास्ट सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और NFC का सपोर्ट दिया गया है।