चाइनीज कंपनी हुवावे ने आखिरकार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में अपने 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश कर दिया। पिछले कुछ समय से इस फोन को लेकर काफी लीक्स सामने आ रहे थे। कंपनी ने 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन को Huawei Mate X के नाम से पेश किया है। सुपर लग्जरी 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत €2,299 (£1,995) है। भारतीय रुपये में यह कीमत 2,09400 रुपये होती है। इस कीमत में आपको फोन में 8जीबी रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगी। इस साल के मध्य तक यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए कई देशों में उपलब्ध होगा। Also Read - Top 5 Tablet Under Rs 10000 in India: कम कीमत में दमदार टैबलेट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
इससे पहले सैमसंग ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश किया था। Mate X में फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है जो डिवाइस के फ्रंट और बैक दोनों में है। अनफोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 8इंच की टैबलेट जैसी स्क्रीन मिलती है। स्मार्टफोन को बंद करने पर यह 6.6 इंच स्क्रीन वाले फोन में बदल जाता है। Also Read - Realme GT की कितनी होगी कीमत? लॉन्च से पहले आ गई डिटेल
0.4इंच पतले Mate X में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जिसे पावर बटन के साथ दिया गया है। फोन सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। आप स्मार्टफोन को महज 30 मिनट में 0 से 85% तक चार्ज कर सकते हैं। फोन में कंपनी ने Kirin 980 प्रोसेसर दिया है। Also Read - Apple Foldable Phone में मिलेगी iPad Mini जैसी बड़ी स्क्रीन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
हुवावे का कहना है कि Mate X मौजूदा 5G मॉडल के साथ आएगा और यह एक 1GB की मूवी को महज तीन सेकंड में डाउनलोड कर देगा। हालांकि यह तभी संभव होगा जब इसे इंटरनेट की फास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। इस साल 2019 में अमेरिका, साउथ कोरिया, चीन समेत कई देशों में 5G शुरू हो जाएगा। हालांकि भारत में 5G शुरू होने की संभावना अगले साल 2020 तक ही है।