बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) में रविवार को साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। इवेंट में जहां एलजी ने एयर मोशन जेस्चर से लैस LG G8 ThinQ और LG G8s ThinQ लॉन्च किए वहीं कंपनी ने एक और फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन LG V50 ThinQ 5G को ड्यूअ स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। फोन की दूसरी स्क्रीन किसी स्मार्टफोन की तरह ही काम करती है जो पोगो पिन कनेक्टर्स की मदद से फोन के साथ जुड़ती है। ये गेमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 855 SoC से लैस है। कंपनी का दावा है इस फोन की ऑडियो क्वालिटी काफी दमदार है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
LG V50 ThinQ 5G की स्पेसिफिकेशन
एलजी ने का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.4 इंच का क्वार्ड एचडी+ (1440×3120 पिक्सल) OLED फुल विजन डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है जो HDR10 को सपोर्ट करती है। LG V50 ThinQ 5G एंड्रॉइड पाई पर रन करता है। कंपनी ने इस फोन में 6GB रैम और Snapdragon 855 SoC दिया है। फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप (12+12+16 मेगापिक्सल) है। वहीं फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप (8+5 मेगापिक्सल) दिया है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
एलजी ने इस फोन में 4000 mAh कैपेसिटी बैटरी के साथ यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया है, जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नीक को सपोर्ट करता है। फोन की सेकेंडरी स्क्रीन 6.2 इंच फुल एचडी+ (2160 x 1080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले के साथ आती है। जिसे फोन के साथ अटैच करने के लिए पोगो पिन दिए गए हैं। Also Read - LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फोन की इंटरनल मैमोरी 128GB है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 3G, 4G LTE-A के साथ-साथ 5G को भी सपोर्ट करेगा। एलजी का यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आती है जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। फोन बूमबॉक्स स्टिरियो स्पीकर के साथ आता है जो म्यूजिक का एक्सिपीरिएंस को बेहतर करता है।
LG V50 ThinQ 5G की कीमत और उपलब्धता
एलजी ने MWC 2019 में इस फोन को लॉन्च तो कर दिया लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है। खबरों के मुताबिक, एलजी का ये 5G स्मार्टफोन साल के अंत तक उपलब्ध होगा।
इस फोन के साथ कंपनी ने MWC 2019 इवेंट में दो और फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G8 ThinQ और LG G8s ThinQ लॉन्च किए। इन दोनों फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।