Nokia 1.4 launched: HMD Global ने एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे Nokia 1.4 नाम से बाजार में उतारा गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 1.3 का अपग्रेडेड मॉडल है। Nokia 1.3 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि Nokia 1.4 में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इस नए फोन में 4000mAh की बैटरी और बड़ी स्क्रीन जैसी खूबियां भी हैं। आइए आपको Nokia 1.4 की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में बताते हैं। Also Read - Flipkart Sale: 35 हजार रुपये से कम में 50-inch वाले Top 5 Smart TV
Nokia 1.4 price
Nokia 1.4 की शुरुआती कीमत 99 डॉलर (करीब 7,200 रुपये) है। यह दाम फोन के 1GB RAM और 16GB स्टोरेज वाले मॉडल का है। Nokia 1.4 को 2GB+32GB और 3GB+64GB वाले वेरियंट में भी पेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इन वेरियंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आया है। ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री आज, यानी 3 फरवरी से शुरू हो गई है। भारतीय बाजार में Nokia 1.4 की लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
Nokia 1.4 की खूबियां
Nokia 1.4 स्मार्टफोन Android 10 (Go edition) पर काम करता है। कुछ समय बाद इसे Android 11 (Go edition) में अपग्रेड किया जा सकेगा। फोन में 6.51 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर के साथ 3GB RAM और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेंगे। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
Nokia 1.4 के रियर में दो कैमरे मिलते हैं। इनमें 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
नोकिया के इस सस्ते स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी स्टैंडर्ड 5W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia 1.4 में 4GLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।