Nokia 1.4 Leak: HMD Global ने पिछले साल मार्च में Nokia 1.3 एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी इस डिवाइस को Mobile World Congress (MWC) 2020 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में देरी हुई। HMD Global आने वाले MWC 2021 इवेंट में विभिन्न प्राइस पॉइंट पर नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना में है। इनमें से एक डिवाइस यानी Nokia 1.4 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। Also Read - CoWIN registration का आसान तरीका, Aarogya Setu App से भी कर सकते हैं रजिस्टर
Nokia 1.4 Specifications (अनुमान)
नोकिया इस डिवाइस में 6.5-inch का LCD डिस्प्ले दे सकती है, जो HD+ रेजलूशन का हो सकता है। Nokia 1.4 स्मार्टफोन 1.3GHz quad-core processor और 4,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। अफवाहों की मानें तो यह स्मार्टफोन Android 10 (Go Edition) पर आधारित हो सकता है। फोन में 1GB RAM और 16GB स्टोरेज दी जा सकती है। Also Read - How to register on CoWIN 2.0 App: अब आम आदमी को लगेगी Covid vaccine, ये है रजिस्ट्रेशन का तरीका
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 5-Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है और रियर में कंपनी 8-megapixel + 2-megapixel का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Nokia 1.4 स्मार्टफोन में dual SIM (4G + 2G) का सपोर्ट दिया जा सकता है। अन्य फीचर की बात करें तो फोन में ambient light sensor, proximity sensor, accelerometer, a microSD card slot दिया जा सकता है। Also Read - MWC 2021 में OPPO ने पेश की नई तकनीक, हवा में फोन होगा चार्ज
यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, 2.4GHz Wi-Fi, Bluetooth 4.2, microUSB 2.0 और 3.5mm audio jack दिया जा सकता है। फोन 166.42 x 76.72 x 8.7mm साइज का हो सकता है। वहीं Nokia 1.3 स्मार्टफोन छोटी स्क्रीन, सिंगल रियर कैमरा, छोटी बैटरी के साथ आता है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं दिया गया है।
कीमत
वैसे तो इस स्मार्टफोन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 1.4 स्मार्टफोन 100 यूरो (लगभग 8,800 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। यह फोन ब्लू और ग्रे कलर में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है।