Nokia ने 5G के जमाने में चुपके से 2G फीचर फोन लॉन्च किया है। HMD Global ने Nokia 105 फीचर फोन को अफ्रीका में पेश किया है। इसे खास तौर पर अफ्रीकी बाजारों के लिए डिजाइन किया गया है। फोन का लुक और डिजाइन 2019 में लॉन्च हुए Nokia 105 की तरह ही है। पिछले साल कंपनी ने इसके 4G वर्जन (Nokia 105 4G) को पिछले साल इंप्रूव्ड डिजाइन के साथ लॉन्च किया था। अफ्रीकी बाजार में लॉन्च हुए इस फोन का डिजाइन एलिमेंट कंपनी के अन्य फीचर फोन की तरह ही है। Also Read - Unisoc चिपसेट के फोन यूज करने वाले यूजर्स हो जाएं सावधान! कहीं नुकसान ना हो जाएं
फीचर (Nokia 105 Features)
Nokia 105 के अफ्रीकन एडिशन में Unisoc 6531E प्रोसेसर मिलता है। फोन 1.77 इंच के QVGA डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इस फीचर फोन में कंपनी ने 10 प्री-इंस्टॉल्ड गेम्स दिए हैं, जिनमें लोकप्रिय गेम Snake भी शामिल है। नोकिया का यह स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट मैटेरियल से बना है। Also Read - 1,299 रुपये में Nokia ने लॉन्च किए दो कीपैड वाले फोन, ईयरबड्स से भी उठा पर्दा
नोकिया के इस फीचर फोन में 4MB RAM दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4MB का स्टोरेज भी दिया गया है। यह फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही, इसमें 2G नेटवर्क का सपोर्ट नहीं मिलता है। फोन में 800mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह 18 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा। साथ ही, इसमें 12 घंटे तक का टॉक टाइम मिलता है। Also Read - Nokia 2760 Flip 4G जल्द हो सकता है लॉन्च, लीक हुई तस्वीर और डिटेल्स
Nokia 105 में चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। चार्जिंग पोर्ट को फोन के टॉप एज में लगाया गया है। साथ ही, इसमें एक बिल्ट-इन टॉर्च दिया गया है। नोकिया का यह फीचर फोन 2000 तक कॉन्टैक्ट को स्टोर कर सकता है। साथ ही, इसमें 500 SMS को स्टोर किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता (Nokia 105 Price)
नोकिया का यह फीचर फोन ग्लोबली टॉप सेलिंग फोन रहा है। Nokia 105 के अफ्रीकी वर्जन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी शेयर नहीं की गई है। जल्द ही, इस फोन को अफ्रीकी बाजार में रिटेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।