Nokia 2.3 launched in india: Nokia 2.3 को HMD ग्लोबल ने इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने भारत में इसका एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट 2जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Nokia 2.3 में कंपनी ने 6.2इंच HD+ डिस्प्ले दिया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा है। कंपनी ने फोन में MediaTek Helio A22 SoC के साथ 4,000mAh बैटरी दी है। हम आपको यहां Nokia 2.3 के प्राइस, सेल ऑफर्स, अवेलेबिलिटी से संबंधित सभी जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Nokia TV को आज दोपहर 12 बजे एक बार फिर खरीदने का मौका, ये है कीमत और सेल ऑफर्स
Aapke har kaam ko bada banane ki guarantee ab humaari kyunki aa gaya hai Nokia 2.3, 1 year replacement ki badi guarantee ke saath. Click on the link to find out more about the #BadeKaamKaPhone today. https://t.co/NqAD9cRlNI pic.twitter.com/BjIZ110imy Also Read - Nokia 2.3 फोन 13MP कैमरा और 4000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) December 18, 2019 Also Read - Nokia 2.3 स्मार्टफोन में हो सकती है 32GB स्टोरेज, 5 दिसंबर को होगा लॉन्च
Nokia 2.3 price in India, offers
Nokia 2.3 को भारत में 8,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। आप इस फोन को 27 दिसंबर से नोकिया ई शॉप्स, ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर, क्रोमा, रिलायंस जैसे ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। यूजर्स को कंपनी 7,200 रुपये का बेनिफिट दे रही है। यह बेनिफिट 249 रुपये, 349 रुपये वाले प्लान पर दे रही है। इस बेनिफिट में 2,200 रुपये का जियो कैशबैक, क्लियरट्रिप के 3 हजार रुपये के वाउचर और जूमकार का 2,000 रुपये का वाउचर मिल रहा है।
Nokia 2.3 specifications
कंपनी ने फोन में 6.2इंच HD+ डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720×1520 pixels का है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन में quad-core MediaTek Helio A22 SoC के साथ 2जीबी रैम दिया है। कंपनी ने फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 5मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2.3 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB (v2.0), और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। फोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है।