Nokia ने अपने दो मिड रेंज के स्मार्टफोन- Nokia 3.4 और Nokia 5.4 को भारत में लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन को पिछले साल ग्लोबली पेश किया गया था। HMD Global ने इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन के साथ ही Nokia Power Earbuds Lite को भी लॉन्च किया है। ये तीनों ही प्रोडक्ट Nokia के ऑफिशियल स्टोर के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीदे जा सकेंगे। कंपनी ने इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग के साथ कुछ खास ऑफर भी पेश किए हैं। Also Read - Flipkart Sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 6GB RAM और 20MP सेल्फी कैमरा वाले Xiaomi Mi 10T पर जबरदस्त Offer
Nokia 3.4 के फीचर्स
यह बजट स्मार्टफोन 6.39 इंच के HD+ पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है, साथ ही इसमें 720×1560 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलता है। यह स्मार्टफोन केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। Also Read - Flipkart Sale: Realme C11 से Realme Narzo 30A तक, 10 हजार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया है। फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें Android 11 का अपडेट जल्द ही मिलेगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C कनेक्टिविटी मिलती है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, इसके बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन में डेडिकेटेड Google Assistant बटन भी दिया गया है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 4GB RAM वाले Realme Narzo 30A पर Discount, Flipkart Sale में ऐसे करें बचत
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप मिलता है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश भी मिलता है। फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है जो पंच-होल कट आउट डिजाइन के साथ इंटिग्रेट किया गया है।
Nokia 5.4 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन भी Nokia 3.4 की तरह ही दिया गया है। इसमें भी 6.39 इंच का HD+ डिस्प्ले पैनल देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। Nokia 5.4 को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 64GB में पेश किया गया है।
फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी मिलता है। फोन में 2MP का डेप्थ और 2MP का ही मैक्रो सेंसर भी मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है। फोन के अन्य फीचर Nokia 3.2 की तरह ही मिलते हैं।
Nokia Power Earbuds Lite
Nokia के इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की बात करें तो यह Nordic डिजाइन के साथ आता है। इसमें पॉकेट साइज चार्जिंग केस दिया गया है। यह ईयरबड्स दो कलर ऑप्शन- चारकोल और स्नो में आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस ईयरबड्स में 35 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। Nokia Power Earbuds Lite में लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
कीमत और ऑफर्स
Nokia 3.4 तीन कलर ऑप्शन- Fjord, Dusk और Charcoal में आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon के साथ-साथ Nokia के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इसे 17 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की प्री-बुकिंग कराने पर Nokia Earbuds Lite की खरीद पर 1,600 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। हालांकि, यह ऑफर 10 फरवरी से लेकर 19 फरवरी के बीच लिया जा सकेगा। फोन के साथ Jio यूजर को 4,000 रुपये का बेनिफिट मिलता है। हालांकि, यह ऑफर 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर मिलता है।
Nokia 5.4 के बेस मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। फोन का टॉप मॉडल 15,499 रुपये में आता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- पोलर नाइट और डस्क में आता है। इसे कंपनी के ऑफिशियल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से एक्सक्लूसिविली खरीद सकते हैं। इस फोन की प्री-बुकिंग पर भी Jio यूजर को 4,000 रुपये का बेनिफिट मिलता है। Nokia Power Earbuds Lite की कीमत 3,599 रुपये है, इसे 17 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से खरीद सकते हैं।