Nokia 3.4 को पिछले सप्ताह भारत में लंबे इंतजार के बाद लॉन्च किया गया है। वहीं, Motorola ने भी अपने Moto E7 Power को कल लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन की खास बात यह है कि ये Stock Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और 13MP के रियर कैमरे के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को एंट्री लेवल या बेसिक यूजर को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉन्च किया गया है। Also Read - Moto E7 Power Review in Hindi: कम कीमत में डेली यूज वाला दमदार स्मार्टफोन
Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: डिस्प्ले
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए Nokia 3.4 में 6.39 इंच का HD+ पंच-होल डिस्प्ले मिलता है जबकि Motorola Moto E7 Power में 6.5 इंच का Max Vision HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन 1080p रेजोलूशन की वीडियो को सपोर्ट करते हैं। Moto E7 Power में आपको Nokia 3.4 के मुकाबले थोड़ी बड़ी स्क्रीन मिलती है लेकिन Nokia 3.4 में सेल्फी कैमरे की प्लेसिंग टॉप लेफ्ट कॉर्नर में की गई है। इसकी वजह से आप बिना किसी डिस्टर्बेंस के फुल स्क्रीन मोड में वीडियो देख सकेंगे। Also Read - Smartphones launched in February 2021: Xiaomi, Realme से लेकर Samsung तक, फरवरी में लॉन्च हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन
Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: परफॉर्मेंस
Moto E7 Power और Nokia 3.4 दोनों ही स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। Nokia 3.4 में Qualcomm Snapdragon 460 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जबकि Moto E7 Power में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। Moto E7 Power की इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई जा सकती है जबकि Nokia 3.4 की इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। हालांकि, Nokia 3.4 में Google Drive का अतिरिक्त स्टोरेज विकल्प भी मिलेगा। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: बैटरी एवं अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन की बैटरी जितनी बड़ी होती है उतने देर तक हम उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दिनों स्मार्टफोन बनने वाली कंपनियों ने बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देना शुरू कर दिया है। अब आपको बजट स्मार्टफोन में भी बड़ी बैटरी मिलती है। Nokia 3.4 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जबकि Moto E7 Power 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी के मामले में Moto E7 Power का पलड़ा भारी लग रहा है।
दोनों ही स्मार्टफोन Android 10 पर काम करते हैं। Nokia 3.4 में जल्द ही Android 11 मिलने लगेगा जबकि Moto E7 Power के Android 11 अपडेट के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई वादा नहीं किया गया है। सिक्युरिटी के लिए दोनों ही फोन में रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही, इनमें फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट भी मिलता है।
Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: कैमरा
दोनों ही स्मार्टफोन के बैक में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। Nokia 3.4 के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी कैमरे के अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं, Moto E7 Power में प्राइमरी कैमरे के अलावा 2MP का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Nokia 3.4 में 8MP का कैमरा दिया गया है जबकि Moto E7 Power में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के मामले में Nokia 3.4 का पलड़ा भारी है।