HMD Global ने कुछ वक्त पहले ही Nokia 2.4 और Nokia 3.4 बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही Nokia 5.4 स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है। लेकिन नोकिया 5.4 की लॉन्चिंग से पहले Nokia 4.3 स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 4.3 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के संबंध में जानकारी 91Mobiles ने जारी की है। रिपोर्ट में स्मार्टफोन का 3D CAD रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन के स्क्रीन साइज और उसके डाइमेंशन की जानकारी मिलती है। Also Read - Nokia 1.4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, पिछले स्मार्टफोन से ज्यादा हो सकते हैं फीचर्स
Nokia 4.3 में क्या होगा खास
लीक्स के मुताबिक, Nokia 4.3 स्मार्टफोन 6.5 इंच की फ्लैट डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसमें ड्यू ड्रॉप नॉच मिल सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगेगा। रियर साइड की बात करें तो स्मार्टफोन में एक वर्टिकली अलाइन्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ में एलईडी फ्लैश लगा होगा। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में ही एक कैपेसिटीव फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक स्पीकर ग्रील, एक प्राइमरी माइक्रोफोन और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। Also Read - Nokia 5G: Nokia जल्द लॉन्च कर सकती है 4 नए 5G स्मार्टफोन, लीक हुई जानकारी
यह स्मार्टफोन नोकिया के कई अन्य फोन्स की तरह अलग से गूगल असिस्टेंट की के साथ नहीं आएगा, जैसा Nokia 4.2 में देखने को मिला था, क्योंकि स्मार्टफोन के बाईं ओर एक सिम कार्ड स्लॉट मौजूद होगा। जबकि फोन के दाईं ओर एक पावर की और वॉल्यूम रॉकर दिया गया होगा। Also Read - Nokia जल्द लॉन्च कर सकता है एक मिड रेंज स्मार्टफोन, ऐसा होगा डिजाइन
इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन के ऊपरी हिस्से में एक सेकेंडरी माइक्रोफोन दिया गया होगा। स्मार्टफोन के डाइमेंशन की बात करें तो इसका माप 162.9 x 77.1 x 10.5mm होगा। Nokia 4.3 स्मार्टफोन फिलहाल एक रहस्य ही है। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। जैसे ही हमें इस स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी मिलती है, हम इसे आपसे जरूर साझा करेंगे। हालांकि नोकिया ने लंबे समय से कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है, जिसका सभी को इंतजार है।