नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global मार्केट में तीन नए नोकिया फोन लॉन्च किए हैं। नए लॉन्च किए फोन में Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 लॉन्च किए गए हैं। नोकिया के नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन्स में Nokia 8.3 फोन कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है। HMD Global की ओर से पेश किए गए तीन फोन्स में से सबसे दिलचस्प Nokia 5.3 है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं लेकिन इसकी सीधी टक्कर सैमसंग के Galaxy M21, Realme 6 Pro और Redmi Note 9 Pro से होनी है। Also Read - Redmi Note 9s स्मार्टफोन 23 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें
Nokia 5.3 vs Samsung Galaxy M21 vs Realme 6 Pro vs Redmi Note 9 Pro: Price in India
HMD Global ने फिलहाल Nokia 5.3 की भारत में कीमत का ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने यूरोपीय बाजारों में इस फोन को 189 यूरो (करीब 15,200 रुपये) में लॉन्च किया है। इस प्राइस सेगमेंट में नोकिया के इस फोन की सीधी टक्कर Galaxy M21, Realme 6 Pro और Redmi Note 9 Pro जैसे फोन से होगी। Galaxy M21 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। वहीं Realme 6 Pro और Redmi Note 9 Pro की शुरुआती कीमत क्रमश: 16,999 और 12,999 रुपये है। Also Read - Oppo A12e स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
Nokia 5.3 vs Samsung Galaxy M21 vs Realme 6 Pro vs Redmi Note 9 Pro: Specifications
Nokia 5.3 में कंपनी ने 6.55-इंच की HD+ डिस्प्ले और वाटर ड्रॉपनॉच दी है। नोकिया के इस फोन को Snapdragon 665 SoC के साथ 3GB/4GB/6GB रैम के साथ पेश किया गया है। नोकिया 5.3 स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप है जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 13-megapixel का है। इसके साथ ही इस फोन में 2-megapixel का डेप्थ सेंसर, 5-megapixel का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-megapixel मैक्रो लेंस है। इस फोन में वीडियो कॉल के लिए 8-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है। नोकिया का यह फोन Android 10 OS और 4,000mAh बैटरी के साथ आता है। Also Read - Samsung Galaxy A41 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें
Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन में 6.4-इंच डिस्प्ले है। सैमसंग का यह फोन Exynos 9611 चिपसेट, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 48-megapixel का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, 8-megapixel अल्ट्रा वाइड लेंस और 5-megapixel का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन के फ्रंट में 20-megapixel का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह फोन Android 10 पर बेस्ड One UI 2.0 पर रन करता है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme 6 Pro और Redmi Note 9 Pro दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 720G चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं। Realme 6 Pro में 6.6-इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं Redmi Note 9 Pro में 6.67-इंच की डिस्प्ले है। Realme 6 Pro स्मार्टफोन 6GB/ 8GB RAM और 64GB/ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन 4GB/ 6GB RAM और 64GB/ 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
Realme 6 Pro स्मार्टफोन में 6 कैमरा सेंसर हैं। इस फोन में क्वार्ड कैमरा रियर सेंसर है जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 64-मेगापिक्सल, 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। इस फोन के फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेंसर (16+8 मेगापिक्सल) रियलमी का यह फोन Realme UI पर रन करता है जो कि Android 10 पर बेस्ड है। इस फोन में 4030mAh की बैटरी है।
Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में भी क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप (48-MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP) दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है। शाओमी का यह फोन Android 10 पर बेस्ड MIUI 11 पर रन करता है। इस फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है।
Story Timeline
You Might be Interested
13999
17999