नोकिया 6 कंपनी का पहला एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन है, जिसे HMD ग्लोबल द्वारा निर्मित किया गया है। हालाँकि अभी तक ये स्मार्टफ़ोन महज़ चीन में ही उपलब्ध था लेकिन MWC 2017 में कंपनी ने इसके ग्लोबल वर्ज़न की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट में नोकिया 6 का एक आर्ट ब्लैक स्पेशल एडिशन भी पेश किया है। Also Read - Nokia G11 Plus फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फुल स्पेसिफिकेशन
Also Read - नोकिया जल्द करेगा धमाकेदार वापसी, Nokia G11 Plus को मिला Bluetooth certificationइसे भी देखें: MWC 2017: हुवावे ने पेश किए पी10 और पी10 प्लस स्मार्टफोन, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स Also Read - Nokia Style+ जल्द होगा लॉन्च, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये धांसू स्पेसिफिकेशन
HMD ग्लोबल ने नोकिया 6 को पिछले महीने ही चीन में पेश किया था, और ये अभी तक चीन में ही मिल रहा था, इसके अलावा अब कहा जा रहा है कि ये ग्लोबल बाज़ार में दस्तक देगा और भारत में इसे Q2 2017 में देखा जा सकेगा। इसके अलावा आप सभी जानते हैं कि नोकिया 6 ने चीन में किस तरह की धूम मचाई थी, अगर आंकड़ों की चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन के लिए लगभग 1.3 मिलियन लोगों ने पंजीकरण किया था, और इसकी पहली फ़्लैश सेल में में महज़ 23 सेकंड में ही ये स्मार्ट फ़ोन सेल आउट हो गया था।
अगर नोकिया 6 की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता दें कि यूरोप में नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो लगभग Rs. 16,000 होने वाली है। साथ ही आपको बता दें कि अगर इसके आर्ट ब्लैक स्पेशल एडिशन की बात करें तो इसे MWC 2017 में पेश किया गया है और इसकी कीमत 299 यूरो तय की गई है यानी लगभग Rs. 21,000, ये स्मार्टफ़ोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
नोकिया 6 स्मार्टफोन एल्यूमिनियम यूनीबॉडी डिजाइन से बना है। इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। जो कि 2.5डी गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। स्मार्टफोन को स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.1गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एक्स6 एलटीई माडॅल दिया गया है। स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। नोकिया 6 एंडरॉयड 7.0 नुगट पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया 6 में पीडीएएफ के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। वहीं इस स्मार्टफोन शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉट उपलब्ध है।
इसे भी देखें: MWC 2017: डुअल रीयर कैमरा के साथ एलजी जी6 लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसे भी देखें: MWC 2017: नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 सहित नोकिया 3310 लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स