इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी नोकिया ने अपने पोर्टफोलियों में एक और स्मार्टफोन को जोड़ लिया है। कंपनी ने लंदन में आयोजित एक इवेंट में ब्रांड न्यू नोकिया 7.1 लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने दो ऑडियो एसेसरीज नोकिया ट्रू वायरलैस ईयरबड और नोकिया प्रो वायरलैस ईयरफोन को भी लॉन्च किया है।
Nokia 7.1: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
ड्यूल anodized डायमंड कट एज के साथ आ रहा नोकिया 7.1 दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू और स्टील कलर में आ रहा है। नोकिया 7.1 डिजाइन नोकिया 5.1 प्लस और नोकिया 6.1 प्लस जैसा ही है। Nokia 7.1 पहला स्मार्टफोन है जो प्योर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 5.84-inch IPS LCD FHD+ नॉच पैनल है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल्स और एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636SoC है। स्मार्टफोन में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन है।
माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड वन सर्टिफाइड है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है, इसे जल्द ही एंड्रॉइड पाई का अपडेट मिलेगा। Nokia 7.1 के बैक पर ड्यूल कैमरा सिस्टम है। फोन में 12MP+5MP का सेंसर है जो ZEISS optics और dual-LED flash के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा है। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 3,060mAh बैटरी है।
Nokia 7.1: अवेलेबिलिटी और कीमत
Nokia 7.1 अक्टूबर में ग्लोबल मार्केटों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस डिवाइस को कंपनी ने Gloss Midnight Blue और Gloss Steel कलर ऑप्शन में पेश किया है। Nokia 7.1 की के 3जीबी/32जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 299 (लगभग 25,000 रुपए ) और 4जीबी/64जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 349 (लगभग 29,000 रुपए) होगी।
हालांकि, इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। नोकिया ने भारत में 11 अक्टूबर को एक लॉन्च इवेंट रखा है जहां उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में नोकिया 7.1 को लॉन्च कर सकती है।
Nokia True Wireless Earbuds
ये ईयरबड सिंंगल चार्ज में 3.5 घंटे का प्लेबैक देते हैं। ये ईयरबड काफी कॉम्पैक्ट हैं जिन्हें आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। ये ईयरबड चार्जिंग केस के साथ आते हैं जिसमें आपको 16 घंटे का प्लेबैक मिलता है।
Nokia Pro Wireless Earphones
ये ईयरफोन हेडबैंड के साथ आते हैं जो आसानी से गले पर फिट हो जाते हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसमें 10 घंटे का बैकअप मिलेगा। इसके अलावा इसमें इनकमिंग कॉल्स और दूसरे नोटिफिकेशंस भी मिलते हैं।
You Might be Interested
15999