HMD Global ने नोकिया 8.1 के एक नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस नए वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है और यह 6 फरवरी से नोकिया ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और भारत के सभी मुख्य रिटेलर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि वेरिएंट 1 फरवरी यानी कल से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा।
डिवाइस दो कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है। इनमें ब्लू और सिलवर कलर और दूसरा आइरन और स्टील कलर कॉम्बिनेशन शामिल है। HMD Global ने इसके साथ ही कई लॉन्च ऑफर भी पेश किए हैं। कंपनी इसकी खरीद पर एयरटेल के साथ मिलकर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 199 रुपये से शुरू होने वाले प्लान पर 1 टीबी 4G डाटा फ्री दे रही है। इसके अलावा पोस्टपेड यूजर्स को 499 रुपये के शुरूआती प्लान पर नेटफ्लिक्स का तीन महीनों का सब्सक्रिप्शन और एक साल की अमेजन प्राइम मेंबरशिप और साथ ही 120 जीबी डाटा फ्री दे रही है।
इतना ही नहीं अगर ग्राहक इसे HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से EMI में खरीदते हैं तो उन्हे 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा। यह ऑफर केवल ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदने पर ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 6 से 17 फरवरी के बीच स्मार्टफोन खरीदने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा और 18 से 28 फरवरी के बीच स्मार्टफोन खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। आपको बता दें कि कैशबैक ऑफर 28 फरवरी को खत्म हो जाएगा।
कंपनी नोकिया वेबसाइट से इस वेरिएंट को खरीदने पर 3,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड भी दे रही है। यदि ग्राहक इस वेरिएंट को 6 फरवरी से 17 फरवरी के बीच खरीदते हैं तो उन्हें 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और 18 से 28 फरवरी के बीच 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।