HMD ग्लोबल ने नोकिया ब्रांडेड के तहत कई फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस दौरान Nokia 8.3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जो कंपनी का पहला 5G फोन है। इसके अलावा कंपनी ने कई और डिवाइसों को भी पेश किया है। कंपनी ने इसके अलावा अपने ऑनलाइन इवेंट में Nokia 5.3 और Nokia 1.3 को भी लॉन्च किया। Nokia 5.3 एक मिड रेंज प्राइस ब्रेकेट में आने वाला फोन है, जो Nokia 5.1 का अपग्रेडिड वेरिएंट है। वहीं इसके अलावा Nokia 1.3 एक बजट फोन है जो एंड्रॉइड गो के साथ आता है। Also Read - Oppo TV: जल्द ही ओप्पो लॉन्च करेगी अपना स्मार्ट टीवी, नोकिया, वनप्लस को देगी टक्कर
Nokia 8.3 5G Specifications
ये नोकिया का पहला 5G इनेबल्ड डिवाइस है। कंपनी ने फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया है। फोन में 6.81 FHD+ प्योरव्यू डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। लेफ्ट साइट में पंच होल कैमरा दिया गया है। फोन में 24मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलाव फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (64MP+12MP+2MP+2MP) है। फोन में 4500mAh बैटरी है। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसके 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 599 (लगभग 48,100 रुपये) और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 649 (लगभग 52,100 रुपये) में पेश किया गया है। Also Read - नोकिया का 55इंच TV आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल में आएगा, इन सेल ऑफर्स के साथ खरीदें
Nokia 5.3, Nokia 1.3 प्राइस (Price)
Nokia 5.3 के सिर्फ एक ही वेरिएंट की कीमत का खुलासा हुआ है। कंपनी ने इसके 4GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 189 (लगभग 15,200 रुपये) में लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन को स्यान, सैंड और चारकोल कलर्स में पेश किया है। इस फोन को कंपनी ग्लोबली अप्रलैस से बेचेगी। वहीं कंपनी का Nokia 1.3 भी ग्लोबली अप्रैल से बेचा जाएगा। कंपनी ने इसे EUR 95 की कीमत (लगभग 8,800 रुपये) में लॉन्च किया है। इस फोन को भी स्यान, सैंड और चारकोल कलर में खरीदा जा सकता है। भारत में इन फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
Nokia 5.3 Specifications
Nokia 5.3 में कंपनी ने 6.55-inch HD+ Dual-gate डिस्प्ले दिया है, जो 2.5D ग्लास के साथ आता है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इस फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल्स का है और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 665 प्लेटफॉर्म है। कंपनी इसे 3जीबी रैम, 4जीबी रैम और 6जीबी रैम ऑप्शन के साथ बेच रही है। स्टोरेज के 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज के दो ऑप्शन है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में चार कैमरों का सेटअप (13MP+5MP+2MP+2MP) है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसके अलावा इसमें 4000mAh बैटरी है।
Nokia 1.3 Specifications
Nokia 1.3 में 5.71-inch HD+ डिस्प्ले के साथ 720×1520 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है। फोन में Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 16जीबी स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉइड 10 गो एडिशन पर ऑपरेट होता है। इसमें 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें गूगल असिस्टेंट बटन है लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। कंपनी ने फोन में 3000mAh बैटरी दी है।