Nokia ने आज Nokia 8210 4G के रूप में नया फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह नया फोन 3.8-inch QVGA डिस्प्ले, Unisoc T107 प्रोसेसर, 128MB RAM और 48MB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को आप 32GB तक बढ़ा सकते हैं। Also Read - Nokia T10 टैबलेट के साथ लॉन्च हुए 3 नए फीचर फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Nokia 8210 4G Price
दाम की बात करें, तो Nokia 8210 की कीमत 3,999 रुपये सेट की गई है। यह फोन डार्क ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में आता है, जिसे आप Nokia India और Amazon वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। कंपनी फोन पर 1 साल तक की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है। Also Read - Nokia C21 Plus भारत में लॉन्च, फोन की खरीद पर FREE मिलेगा Nokia Wired Buds
Also Read - Nokia को मिली बड़ी जीत, Oppo और OnePlus के फोन हुए बैन, जानें पूरा मामला
Here’s the all new Nokia 8210 4G. Inspired by yesterday, built for tomorrow. 27 days of stand-by time, 2.8” display, wireless FM radio & MP3 player and a 1-year replacement guarantee.
Buy now: https://t.co/sKQDM2x8vf#ClassicsCalling #Nokia82104G #KeepItSimple #LoveTrustKeep pic.twitter.com/lnAOsZd9HH
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) August 2, 2022
Nokia 8210 4G specifications
-3.8-इंच का QVGA डिस्प्ले
-Unisoc T107 प्रोसेसर
-128MB RAM
-48MB स्टोरेज
-0.3MP कैमरा
-1,450mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Nokia 8210 4G में 3.8-इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 128MB RAM और 48MB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया फोन में 0.3MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1,450mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 27 दिन तक का स्टैंडबाय प्रोवाइड करता है। 4जी नेटवर्क पर यह फोन 6 घंटे तक टॉक-टाइम डिलीवर करता है। इसके अलावा, स्टैंडबाय पर यह फोन 27 दिन तक की यूसेज देता है। फोन का डायमेंशन 131x56x13.8mm और भार 107 ग्राम है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Nokia 8210 4G फोन में ब्लूटूथ वी5, Micro-USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में FM radio का सपोर्ट वायर्ड व वायरलेस मोड में मिलता है। अन्य फीचर फोन की तरह इसमें Snake, Tetris व BlackJack आदि शामिल है।