पिछले महीने बार्सिलोन में आयोजित हुए MWC 2018 इवेंट में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांडेड पांच स्मार्टफोन को लॉन्च किया। जिनमें Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018), Nokia 1 और Nokia 8110 4G शामिल हैं। इनमें से Nokia 8110 ‘Matrix’ कंपनी का फीचर फोन होने के साथ ही एक स्लाइडर फोन का नया रूप है। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी स्नैपड्रैगन 845 आधारित Nokia 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। Also Read - Nokia 6300 4G फीचर फोन WhatsApp सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
Also Read - Nokia 3.4 Vs Nokia 5.4: कैमरे से लेकर फीचर्स तक क्या है अंतर? जानेंnokiapoweruser के माध्यम से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार एचएमडी ग्लोबल का लक्ष्य इस साल अगस्त में Nokia 8 Pro को लॉन्च करने का है जो कि कंपनी का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट आधारित स्मार्टफोन होगा। इतना ही नहीं खबर है कि एचएमडी ग्लोबल के रोडमैप में Nokia 9 2018 भी शामिल है जिसे सितंबर 2018 में पेश किया जा सकता है। Also Read - Nokia 1.4 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकते हैं तीन कैमरा और 4000mAh की बैटरी
हालांकि काफी समय से चर्चा थी कि MWC 2018 में Nokia 9 स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है किंतु ऐसा नहीं हुआ। वहीं अब सामने आई लीक खबर से पता चलता है कि नोकिया प्रंशसकों को जल्द ही यह स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है। इसके लिए इस साल के अंत तक का इंतजार करना होगा। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार Nokia 9 में बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ ही आकर्षक डिजाइन और इनोवेटिव फीचर्स उपलब्ध होंगे।
जबकि पिछली रिपोर्ट में Nokia 8 Pro के कैमरा फीचर्स की जानकारी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि इसमें Penta-Lens कैमरा मॉड्यूल होगा। Nokia 9 और Nokia 8 Pro में 5.7-इंच और 5.5-इंच का डिसप्ले हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर पेश होंगे।