Nokia C1 Plus को आज यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। HMD Global ने इस बजट स्मार्टफोन के साथ ही Nokia 5.4 को भी लॉन्च किया है। Nokia C1 Plus बजट स्मार्टफोन को Android 10 Go प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया गया है। ये फोन 1GB RAM + 16GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इस फोन को खास तौर पर एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूजर के लिए लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत EUR 69 (लगभग 6,2.0 रुपये) है। ये फोन दो कलर ऑप्शन्स- ब्लू और रेड में आता है। Also Read - itel A47 स्मार्टफोन 1 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत 6 हजार रुपये से कम
फोन को यूरोपीय बाजार में इसी महीने से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की उपलब्धता के बारे में कंपनी जल्द ही अनाउंस करेगी। साथ ही, Nokia C1 Plus को यूरोप के अलावा अन्य किसी बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसके बारे में भी कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro का पोस्टर हुआ लीक, 10x Periscope कैमरे के साथ 12 फरवरी को होगा लॉन्च!
Nokia C1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन 5.45 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 18:9 है और ये क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी प्रोसेसिंग स्पीड 1.4GHz है। Nokia C1 Plus को 1GB DDR3 RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। 1GB RAM होने की वजह से इस एंट्री लेवल फोन को स्टॉक Android 10 Go Edition के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। Also Read - Samsung Galaxy A02 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यह स्मार्टफोन 2,500mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में 5W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एक ही रियर और एक ही फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन के बैक कैमरे से HDR इमेज क्लिक की जा सकती है। फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो ये 4G नेटवर्क सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन के फ्रंट पैनल के नीचे की तरफ मोटा बेजल दिया गया है।