Nokia G21 बजट स्मार्टफोन को अगले महीने यानी फरवरी में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि, HMD Global की तरफ से नोकिया के इस बजट स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। Nokia G21 कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए बजट स्मार्टफोन Nokia G20 का अपग्रेड मॉडल होगा। नोकिया का यह बजट फोन 5,050mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। Also Read - 5 बैक कैमरों के साथ आ रहा Nokia N73 स्मार्टफोन, मिल सकता है 200MP मेन कैमरा
91mobile की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia G21 को 3GB और 4GB RAM ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। नोकिया के इस फोन में 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। पहले भी यह फोन अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट FCC पर लिस्ट किया जा चुका है। साथ ही, रूस के एक रिटेलर ने भी नोकिया जी 21 को लिस्ट किया था। Also Read - 5050mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB RAM वाला Nokia G21 भारत में लॉन्च, देंखे First Look
Nokia G21 details:
- 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 3GB/4GB RAM, 64GB/128GB स्टोरेज
- 5050mAh बैटरी, USB Type C
- 50MP + 2MP + 2MP रियर, 8MP सेल्फी कैमरा
Nokia G21 Features
नोकिया के इस फोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन का डिस्प्ले 1600×720 रेजोलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलेगा। साथ ही, यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आएगा। नोकिया अपने इस बजट फोन में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल करेगा, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। फोन 4GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। Also Read - 5,050mAh की तगड़ी बैटरी के साथ Nokia G21 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Nokia G21 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा फोन में 2MP के दो कैमरे बैक में मिलेंगे। सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 5,050mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। फोन में USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Nokia G21 को दो कलर वेरिएंट- ब्लैक और डस्क में लॉन्च किया जा सकता है।