नोकिया मोबाइल इंडिया ने अपकमिंग Nokia 8.1 के लॉन्च को लेकर टीज किया है। कंपनी ने HMD Global के भारत में मौजूद ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर Nokia 8.1 का एक टीजर वीडियो जारी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार डिवाइस को दुबई में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने 9 सेकंड के छोटे से वीडियो में “The picture’s about to get rosy with a epic viewing experience. Get ready to “#ExpectMore” का कैप्शन दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने “What do you expect from red?” का सवाल लिखा है। इससे हिंट मिल रहा है कि कंपनी इस डिवाइस को Lush Red कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक HMD Global अगले साल Nokia 9 प्योरव्यू को लॉन्च करने के बाद नोकिया 6.2 को लॉन्च कर सकती है। एप्पल के नॉच डिजाइन के आईफोन को लॉन्च करने के बाद लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियों ने इस ट्रेंड को फॉलो कर लिया था।
Apple iPhone X में सबसे पहले नॉच डिजाइन दिया गया था, जिसकी कीमत 1,000 डॉलर से भी अधिक है। HMD Global के बिना नॉच वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की खबर की रिपोर्ट सबसे पहले रशिया बेस्ड कम्युनिटी “Nokia anew” के ट्विटर हैंडल से सामने आई थी।