नोकिया (Nokia) पिछले कुछ समय से कई नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो जल्द ही बाजार में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में जो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, वह अब तक बाजार में नहीं आ पाए हैं। अब एचएमडी ग्लोबल के नए स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है, जो नोकिया का अगला बजट स्मार्टफोन हो सकता है। Also Read - Nokia 5G: Nokia जल्द लॉन्च कर सकती है 4 नए 5G स्मार्टफोन, लीक हुई जानकारी
Nokia का रहस्यमयी स्मार्टफोन हुआ स्पॉट
चीनी लिस्टिंग एजेंसी TENAA पर नोकिया के इस स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है, जिसका मॉडल नंबर TA-1258 है। इस स्मार्टफोन के बारे में अभी कुछ जानकारी ही सामने आई हैं। नोकिया (Nokia) के इस रहस्यमयी स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले होगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 3040 एमएएच होगी। इसके अतिरिक्त नोकिया का यह स्मार्टफोन 159.6 x 77.5 x 8.5 एमएम साइज का होगा। Also Read - Nokia जल्द लॉन्च कर सकता है एक मिड रेंज स्मार्टफोन, ऐसा होगा डिजाइन
इन डिटेल्स को देखकर लगता है कि यह स्मार्टफोन किफायती कीमत यानी बजट सेगमेंट में लॉन्च होगा या फिर नोकिया (Nokia) इसे मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में भी लॉन्च कर सकती है, क्योंकि नोकिया के फोन अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा कीमत पर पेश किए जाते हैं। यह स्मार्टफोन नोकिया 2, नोकिया 3 या नोकिया 4 सीरीज का हिस्सा हो सकता है। यह फिर यह नोकिया की नई सी-सीरीज का हिस्सा भी हो सकता है। Also Read - Nokia ने सस्ता किया अपना दमदार स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और नई प्राइस
पिछले हफ्ते नोकिया 2.4 स्मार्टफोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ स्पॉट हुआ था। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 सपोर्ट मिलेगा। इस बात की जानकारी नहीं है कि यह वहीं स्मार्टफोन है, जो TENAA पर स्पॉट हुआ है, या कोई और। यदि ऐसा होता है तो इसकी बैटरी पहले लॉन्च हुए नोकिया 2.3 से छोटी होगी। उस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी लगी थी।
यहां तक की इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले है, जो हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ आता है। हालांकि इसमें नए स्मार्टफोन में हीलियो पी22 प्रोसेसर मिलेगा, जो ज्यादा ताकतवर है। नोकिया 2.3 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जिसका मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल का है। नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित हो सकता है।