इस साल फरवरी से लेकर अब तक एचएमडी ग्लोबल ने 10 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन सभी स्मार्टफोन को विभिन्न सेंगमेंट और कीमत में पेश किया गया है। अब कंपनी कुछ और नए स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी में जुटी है। अभी नोकिया 9 की फोटो लीक हुई जिसमें इस स्मार्टफोन में पेंटा कैमरा सेटअप दिखाया गया है। खबर है कि नोकिया ताईवान में नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है।
नोकिया ने ताईवान में पेश होने वाले नए स्मार्टफोन का टीजर पेश किया है। इसे कंपनी के फेसबुक पेज पर डाला गया है। हालांकि इस टीजर में नए स्मार्टफोन का नाम कंफर्म नहीं किया गया है। इसमें सिर्फ इतना बताया गया है कि यह स्मार्टफोन बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिवाइस Nokia X7 हो सकता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल हाल ही में लीक हुआ है। इसमें बिग स्क्रीन और टॉप में नॉच दिखाई गई है।
यह नोकिया का तीसरा स्मार्टफोन होगा जो नॉच के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन का कोड नेम ‘Phoenix’ हो सकता है। Nokia X7 अपर मिंड रेंज का स्मार्टफोन होगा औऱ इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 20 हजार रुपए की रेंज में पेश किया जा सकता है। Nokia X7 स्मार्टफोन 64 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम के साथ आ सकता है और कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 15 सितंबर को पेश कर सकती है। हालांकि इसके टीजर में लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।