HMD Global ने हाल ही में 6 जून यानी आज होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजे थे। हालांकि इस इनवाइट में इस बात की किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी कि कंपनी क्या लॉन्च करने वाली है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह प्रोडक्ट Nokia 6.2 स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि आज होने वाले इस लॉन्च इवेंट में HMD Global अपने फ्लैगशिप Nokia 9 Pureview भी लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने भारत में इस लॉन्च इवेंट को सुबह 11:30 बजे आयोजित किया है। इसके अलावा आज कंपनी ने इटली में भी एक ग्लोबल इवेंट आयोजित किया है, जिससे यह पता चलता है कि भारत के साथ-साथ कंपनी आज लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट को ग्लोबल तौर पर भी पेश करेगी। Also Read - Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: कम कीमत में आने वाले इन दो स्मार्टफोन में कौन है बेहतर?
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक टीजर रिलीज किया था, जिसमें दिखाए गए स्मार्टफोन की आउटलाइन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और फेस अनलॉक फीचर का हिंट देखने को मिला था। यदि Nokia 6.2 की बात करें तो उस स्मार्टफोन में पंच होल कैमरा दिया गया है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि कंपनी इस लॉन्च इवेंट में कौन सा डिवाइस लॉन्च करने वाली है। Also Read - Nokia 3.4 की Amazon और Flipkart पर Sale आज से, जानें कीमत और Offers
Also Read - Nokia 6300 4G फीचर फोन WhatsApp सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
Nokia 6.2 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Nokia 6.2 स्मार्टफोन Nokia X71 स्मार्टफोन का ही ग्लोबल वेरिएंट है, जिसे कुछ हफ्तों पहले ताइवान में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 6.39-इंच का फुल एचडी प्लस प्योर डिस्प्ले हैं, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जिसके साथ 6GB रैम और 128GB का एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है। Nokia X71 में जेईस द्वारा सर्टिफाइड 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। यह एंड्रायड 9 पाई पर आधारित है और इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है। इससे पहले एक ट्विटर लीक्सटर Leaks Nokia के ट्विट के मुताबिक, नोकिया 6.2 में 6.2-इंच डिस्प्ले होगी। इतना ही नहीं ट्विट में स्मार्टफोन से जुड़ी कई स्पेसिफिकेशंस दी गई है। ट्विट के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.2-इंच डिस्प्ले होगी और साथ ही इसमें 2-10 के नए ट्रेंड के हिसाब से पंच-होल फ्रंट कैमरा होगा।
Nokia 9 Pureview की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
कंपनी ने Nokia 9 PureView में पीछे की ओर 12मेगापिक्सल के पांच कैमरे लगाए हैं। इसके साथ फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोटोग्राफी के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस फोन में नेक्सट जनरेशन Pro कैमरा ऐप भी दिया है। इस फोन की डिस्प्ले 5.99 इंच क्वॉड एचडी + जिसे कंपनी ने नोकिया PureDisPlay का नाम दिया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 845 SoC और 6GB रैम से लैस है। नोकिया का नया फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, मतलब ये फोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंज होगा।
विदेशी मार्केट में इस स्मार्टफोन को $699 में लॉन्च किया गया था। भारतीय रुपये में यह कीमत 48,700 रुपये होती है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई के साथ आता है। फोन में 128जीबी की स्टोरेज है और इसमें 3,320mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन में वायरलै चार्जिंग सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS और NFC जैसे फीचर है। Nokia PureView IP67 सर्टिफाइड आता है और यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें USB Type-C पोर्ट है।