Nothing Phone 1 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart को पहले ही लिस्ट किया जा चुका है। वहीं, पिछले सप्ताह Nothing Phone 1 के लॉन्चर को भी Google Play Store पर स्पेसिफिक डिवाइसेज के लिए लिस्ट किया गया है, जो यह दर्शाता है कि फोन लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। Also Read - Nothing Phone (1) इस दिन होगा लॉन्च, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ कीमत भी हुई लीक
OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei की कंपनी Nothing के पहले फोन को साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फोन के लॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। Also Read - Nothing Phone (1) जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
एक टिप्स्टर ने Nothing Phone 1 के सभी स्पेसिफिकेशन्स अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं। टिप्स्टर को ये डिटेल Amazon पर मौजूद Nothing Phone 1 के यूजर मैनुअल से मिले हैं। इसके मुताबिक, फोन में 8GB RAM, AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। Also Read - Nothing Launcher फर्स्ट इम्प्रेशन: लाइट-वेट लॉन्चर, जहां मिलते हैं बड़े आइकन और फोल्डर
Nothing Phone 1 में मिलेंगे ये फीचर्स?
– 6.43 FHD+ AMOLED डिस्प्ले
– Qualcomm Snapdragon 778G SoC
– 4,500mAh बैटरी
– 8GB RAM
– 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
– 32MP सेल्फी कैमरा
लीक डिटेल के मुताबिक, Nothing Phone 1 में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट दिए जाने की बात कही गई है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसमें 8GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, फोन में 128GB स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलेगा।
Nothing Phone 1 Specs
6.43″ FHD+ 90hz Amoled Display HDR10+
Snapdragon 778G
32MP Front | 50+8+2MP Rear Camera
4500mAh Battery
Wireless Charging
8GB RAM
128GB Storage
Android 12
NothingOS#nothingphone1 #Nothing pic.twitter.com/MWgalk9dMZ— Raghvendra Singh jadon (@rsjadon01) May 4, 2022
Nothing Phone 1 में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Nothing OS मिलेगा। फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आएगा। यही नहीं, इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की भी बात कही जा रही है।
इस फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
Source https://t.co/C3ouq5hF2T
— Raghvendra Singh jadon (@rsjadon01) May 4, 2022
Nothing Phone 1 की कीमत (Price) कितनी होगी, इसके बारे में टिप्स्टर ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, फोन के फीचर्स के मुताबिक, इसकी कीमत 30 हजार से 35 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है।