Nothing Phone (1) की लॉन्चिंग के बाद पिछले दिनों इसके Lite वर्जन के बारे में खबरें सामने आई थी। कथित फोन को बिना नथिंग फोन (1) के खास फीचर Glyph लाइट के बिना लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही थी, जिसे कंपनी के को-फाउंडर Carl Pei ने फेक न्यूज बताया है। इसका मतलब साफ है कि कंपनी Nothing Phone (1) Lite लॉन्च नहीं करेगी। Also Read - Smartphone Under 34000: 12GB RAM, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं ये फोन, कीमत 34000 से है कम
Carl Pei ने अपने ट्विटर हैंडल से Android Police की पोस्ट को टैग करते हुए Fake News लिखा है। बता दें कथित Nothing Phone (1) Lite की कीमत और फीचर्स कुछ दिन पहले सामने आए थे। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि यह अपकमिंग फोन बिना Glyph लाइटिंग के आएगा। साथ ही, इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी नहीं मिलेगा। Also Read - नथिंग का दूसरा फोन होगा Nothing Phone (1) Lite? रिपोर्ट में दावा
Fake news https://t.co/7Au5UP1FEW Also Read - Nothing Phone (1) में आया नया अपडेट, आर-पार दिखने वाले फोन में हुए 6 बड़े बदलाव
— Carl Pei (@getpeid) August 4, 2022
Nothing Phone (1) की कीमत
पिछले महीने लॉन्च हुए Nothing Phone (1) को कल यानी 5 अगस्त को दूसरी बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स Flipkart से इस फोन को दिन के 12 बजे खरीद सकेंगे। नथिंग फोन (1) तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाले फ्लैश सेल में इसके साथ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Nothing Phone (1) के फीचर्स
नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिप्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी ने OLED डिस्प्ले पैनल का यूज किया है, जिसमें पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है।
Nothing Phone (1) में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मिलता है। फोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, यह फोन 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी यानी मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Nothing Phone (1) में Android 12 पर बेस्ड Nothing OS मिलता है। फोन में खास Glyph लाइटिंग फीचर और ट्रांसपैरेंट बैक पैनल मिलता है, जो इसे अन्य फोन के मुकाबले अलग बनाता है। इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है।