Nothing Phone (1) काफी समय में चर्चा में बना हुआ है। इसे 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। अब भारत में इसके प्री-ऑर्डर पास की डिटेल सामने आ गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Nothing Phone (1) का प्री-ऑर्डर पास लिस्ट कर दिया है। Also Read - OnePlus, Nothing, Realme, Redmi और OPPO मचाएंगे धमाल, जुलाई में लॉन्च होंगे धांसू फीचर्स वाले फोन
इसका मतलब है कि इस पास की मदद से फोन को देश में प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इस प्री-ऑर्डर पास को अगले महीने आधिकारिक लॉन्च के तुरंत बाद फोन खरीदने के लिए एक इनवाइट के तौर लाया गया है। Also Read - 64MP + 8MP + 2MP कैमरा, 5065mAh बैटरी, 8GB RAM वाले धांसू गेमिंग स्मार्टफोन Poco F3 GT 5G पर बंपर ऑफर
फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक कई ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। Also Read - 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy F42 5G फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount
Nothing Phone (1) Pre Order Pass
Nothing की प्रेस रिलीज के मुताबिक, आज यानी 24 जून, 2022 से Nothing के प्राइवेट कम्यूनिटी मेंबर्स को फोन के प्री-ऑर्डर पास के लिए इनविटेशन मिलेंगे। यूजर्स को इनवाइट मिलने पर सूचित किया जाएगा।
इसके बाद वे जमा राशि के तौर पर 2,000 रुपये देकर पास खरीद पाएंगे। बता दें कि यह जमा राशि रिफंडेबल होगी। पास खरीदने के लिए उनके पास 30 जून, 2022 तक का समय है। प्री-ऑर्डर पास खरीदकर यूजर्स प्री-ऑर्डर ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।
साथ ही स्पेशल ऑफर के तहत Nothing Phone (1) एक्सेसरीज पा सकेंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि पास आपके लिए फोन (1) को प्री-ऑर्डर करने की प्रोसेस तक पहुंचने के लिए एक गारंटी के तौर पर काम करेगा। यह प्री-ऑर्डर नहीं है।
कैसे खरीद पाएंगे फोन?
Nothing Phone (1) लॉन्च होने के बाद यूजर्स Flipkart पर जाकर अपने पसंद के अनुसार फोन का वेरिएंट सिलेक्ट कर सकते हैं। उन्हें यहां पर Nothing एक्सेसरीज पर स्पेशल ऑफर मिलेगा। फोन की पूरी कीमत में से पास खरीदने के दौरान दिए गए 2000 रुपये अपने आप कट जाएंगे। ध्यान रखें कि यूजर को 7 दिनों के अंदर ऑर्डर को कन्फर्म करना होगा।
नॉन-कम्यूनिटी मेंबर्स भी अपने अकाउंट के माध्यम से वेटलिस्ट में आने के लिए nothing.tech पर साइन अप कर सकते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले Nothing ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर स्मार्टफोन की पहली सेल की जानकारी दी थी। ट्वीट के अनुसार, लॉन्चिंग से पहले ही फोन के लिमिटेड 100 यूनिट 21-23 जून, 2022 के बीच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।