Nothing Phone (1) को आज यानी 1 जुलाई से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। पिछले कई दिनों से फोन की कीमत सामने आ रही है। साथ ही, फोन के फीचर्स भी लीक हो रहे हैं। कंपनी के CEO Carl Pei ने फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर कंफर्म किया है। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple और Samsung की तरह Nothing Phone (1) भी बिना चार्जर के आएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन को इन्वाइट के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उतारा गया है। यूजर्स को फोन बुक करने के लिए 2,000 रुपये का पास खरीदना होगा। Also Read - Nothing Phone (1) Lite नहीं होगा लॉन्च, Carl Pei ने बताया Fake News
क्या होगी कीमत (Nothing Phone 1 Price)?
Stufflistings के मुकुल शर्मा ने Nothing Phone (1) और Nothing Ear (1) बंडल की कीमत अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, Nothing Phone (1) + Nothing Ear (1) बंडल की शुरुआती 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 469.99 यूरो यानी 38,773 रुपये होगी। Also Read - Smartphone Under 34000: 12GB RAM, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं ये फोन, कीमत 34000 से है कम
वहीं, इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 499.99 यूरो यानी 41,249 रुपये हो सकती है। जबकि, इसका टॉप 12GB RAM + 256GB वेरिएंट 549.99 यूरो यानी 45,378 रुपये में मिलेगा। हालांकि, टिप्स्टर ने यह भी बताया कि भारत में इसकी कीमत इससे कहीं कम होगी। Also Read - नथिंग का दूसरा फोन होगा Nothing Phone (1) Lite? रिपोर्ट में दावा
Nothing Phone (1) + Nothing Ear (1) bundle
8+128GB: €469.99 (Rs 38,773.90)
8+256GB: €499.99 (Rs 41,249.56)
12+256GB: €549.99 (Rs 45,378.57)
Do note that the Indian pricing is likely to be lower than this.#Nothing #NothingPhone1 pic.twitter.com/iBKfYmr043— Mukul Sharma (@stufflistings) June 30, 2022
पहले लीक हुई कीमत के मुताबिक, इसके बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 397 डॉलर यानी लगभग 31,000 रुपये बताई गई थी। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स 419 डॉलर (लगभग 32,000 रुपये) और 456 डॉलर (लगभग 36,000 रुपये) में आ सकते हैं।
फीचर्स (Nothing Phone Features)
Nothing Phone (1) के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही, यह 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फोन में एल्युमीनियम बॉडी और ट्रांसपैरेंट बैक और फ्रंट पैनल मिलेगा।
नथिंग फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जो 4K वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेगा। साथ ही, इसमें एक डेप्थ या मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में Nothing OS मिलेगा, जो Android 12 पर काम करेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
हालांकि, कंपनी की तरफ से केवल फोन के प्रोसेसर के बारे में डिटेल आधिकारिक तौर पर शेयर की गई है। अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल्स लॉन्च के करीब आने तक सामने आ सकती है।