गूगल ने हाल में अपने इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 3 और Pixel 3 XL को लॉन्च किया है। इन फोन का लोग ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि लॉन्च के वक्त जब कंपनी ने नॉच डिजाइन के साथ Pixel 3 XL को लॉन्च किया तो काफी लोगों को नॉच डिजाइन पसंद नहीं आया। इसकी वजह यह थी कि गूगल का नॉच बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले बड़ा था।
The notch enables us to provide the best cameras (two, one of which is wide angle) and audio experience. Pixel 3 also has a smaller border & front-firing speakers to provide optimum sound quality. Our notch-to-display ratio is actually less than many top competitors.
— Made by Google (@madebygoogle) October 9, 2018
Can we do this in pixel xl3? pic.twitter.com/CcsGe3t6Es
— Malteezer (@mo7ammad_uj) October 9, 2018
For people who prefer a more traditional smartphone look, we’ve added an option to hide the display cutout (the notch).
— Made by Google (@madebygoogle) October 9, 2018
हालांकि अब इस नॉच को हटाया जा सकता है। अगर आपको Pixel 3 XL का नॉच पसंद नहीं है तो आप इसे अब हटा सकते हैं।
Made by Google ने ट्विटर पर कहा है कि नॉच डिस्प्ले को हटाने के लिए अपडेट दे दिया गया है, लेकिन अभी के लिए यह फोन की डेवलपर सेटिंग्स का हिस्सा है। इसलिए इसे अभी अधिक यूजर्स फ्रेंडली नहीं कहा जा सकता है। इस अपडेट के बाद नॉच की सेम हाइट पर एक ब्लैक बार मिल जाएगा जिससे आपको नॉच को छुपा सकते हैं। हालांकि इसके चलते यूजेबल डिस्प्ले कम हो जाएगी।