ZTE के सब ब्रांड nubia की ओर से पिछले साल nubia Z17s के बाद कोई और स्मार्टफोन देखने को नहीं मिला है। वहीं, काफी समय से जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी ऑल-डिसप्ले पर काम कर रही है, जो कि Essential PH-1 से प्रेरित है, जैसा कि लीक इमेज में देखने को मिला है। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि हैंडसेट निर्माता Nubia N3 लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो कथित तौर पर Nubia N2 (प्रथम इंप्रेशन) के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा। लीक वाली तस्वीरों की एक श्रृंखला इंटरनेट पर दिखाई दे रही है, जिसमें इसके रिटेल बॉक्स और स्पेसिफिकेशन शीट दिखाई दे रही है।
लीक इमेज के अनुसार, nubia N3 बेजल लैस 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6-इंच डिसप्ले के साथ आएगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में दिया जाने वाले डिसप्ले का रेजोल्यूशन 2,160 x 1,080 पिक्सल (फुल-HD+) होगा। इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार, nubia N3 को क्वालकॉम 625 चिपसेट के साथ एड्रिनो 506 जीपीयू से लैस होगा। प्रोसेसर के अलावा फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी।
लीक इमेज के रिटेल बॉक्स के अनुसार, फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए N3 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और ड्यूल कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल पर होगा। वहीं, प्राइमरी कैमरा मॉड्यूल की जानकारी नहीं दी गई है। रिटेल पैकेज पर लाइव इमेज के अनुसार इसमें सेकंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का होगा।
डिजाइन की बात करें तो फोन फुल-मेटल बॉडी के साथ nubia डिजाइन सिग्नेचर ब्लैक के साथ रेड और गोल्ड ट्रिमिंग पर आधारित होगा। फोन का फ्रंट पैनल बेजल लैस होगा। कर्व्ड रियर पैनल nubia N3 में ड्यूल कैमरा मॉड्यूल, एलईडी, सर्कुलर फिंगरप्रिंट स्कैनर और कंपनी की ब्रांडिंग होगी। वहीं, फोन में 3.5एमएम जैक टॉप पर दिया जा सकता है।