nubia Red Magic 6 स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री करने वाला है। कंपनी ने ऑफिशियली इस गेमिंग स्मार्टफोन को टीज किया है। nubia के CEO, Ni Fei ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर Red Magic 6 स्मार्टफोन का टीजर पोस्टर शेयर किया है, जिससे फोन के कुछ खास फीचर्स की डीटेल भी सामने आई है। nubia का यह दमदार गेमिंग स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। एक फेमस टिप्सटर ने लॉन्च से पहले nubia Red Magic 6 के स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर Digital Chat Station का दावा है कि nubia Red Magic 6 में हाई रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। माना जा रहा है कि फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर मिलेगा। हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि Red Magic 6 स्मार्टफोन में कलर बदलने वाला रियर पैनल होगा। Also Read - Redmi Note 10 सीरीज फरवरी में हो सकती है लॉन्च, बेहद एग्रेसिव होगी कीमत
दूसरी ओर, टीजर इमेज से साफ हुआ है कि nubia के इस नए गेमिंग स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W Gallium Nitride फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन की डिजाइन के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्द इस फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन की और डीटेल्स सामने आएंगी। Also Read - 108MP कैमरा, MediaTek Dimensity 1200 के साथ लॉन्च होगा Realme का अगला फ्लैगशिप
Red Magic 6 स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स Red Magic 5G से लिए जा सकते हैं। इनमें एक फीचर ऐक्टिव एयर-कूलिंग सिस्टम होगा, जो गेमिंग के दौरान फोन को बहुत ज्यादा गर्म होने से रोकता है। फोन के कैमरा सेटअप में कई सेंसर होंगे, जिनमें प्राइमरी सेंसर हाई रेजलूशन के साथ आएगा। साथ ही अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो या डेप्थ सेंसर भी कैमरा सेटअप में शामिल होंगे। nubia Red Magic 6 एंड्रॉइड 11 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 5जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
कितनी होगी कीमत?
nubia Red Magic 6 को शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।