मोबाइल की दुनिया में Nubia एक लोकप्रिय नाम नहीं है, लेकिन इसकी सबसिडरी कंपनी ZTE कुछ दिलचस्प स्मार्टफोन पेश कर मार्केट में बनी हुई है। वहीं, अब Nubia अपने नए स्मार्टफोन को पेश करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन के दम पर कंपनी कस्टमर्स को अपनी ओर लुभाने की कोशिश करेगी
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Nubia X को ड्यूल डिस्प्ले के साथ 31 अक्टूबर को पेश किया जा सकता है। GSMArena की खबर के अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर हाल ही में Nubia के CTO Ni Fei ने Weibo पर शेयर किया था। टीजर में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, इसमें लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है।
हालांकि, कुछ समय पहले सामने आई लीक और अफवाहों के अनुसार हमें एक आइडिया है कि Nubia X दिखने में कैसा होगा। इससे पहले अफवाह थी कि कंपनी इस स्मार्टफोन को Nubia Z18s के नाम से पेश करेगी। डिवाइस का फ्रंट बेजल-लैस हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 6.26-इंच का फुलएचडी+ पैनल होने की उम्मीद है।
Nubia X में सबसे खास फीचर की बात करें तो वह इसमें आने वाला ड्यूल डिस्प्ले होगा। अगर लीक्स की माने तो Nubia X के बैक में 5.1-इंच OLED पैनल होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल दिया जाएगा। रिपोर्ट है कि कंपनी इसमें 24-मेगापिक्सल सेंसर और 16-मेगापिक्सल सेंसर देगी।
इसके साथ ही Nubia X में स्नैपड्रैगन 845 SoC के साथ 6जीबी/8जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह जानकारी TENAA लिस्टिंग में सामने आई है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में 3,800mAh की बैटरी होगी।