वनप्लस 2 जुलाई को वनप्लस 6 का रेड वेरिएंट लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन के बारे में लेटेस्ट टीजर से इस बात की जानकारी मिली है।
पॉप्यूलर यूट्यूबर MKBHD के वनप्लस 6 के रेड वेरिएंट के टीजर को को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करने के बाद वनप्लस ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वनप्लस 6 के रेड वेरिएंट के वीडियो को रिलीज किया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी रे़ड वेरिएंट को 2 जुलाई को पेश कर सकती है।
Oh hey what do we have here 👀 @OnePlus pic.twitter.com/A3eknmAEA8
— Marques Brownlee (@MKBHD) June 29, 2018
पॉप्यूलर यूट्यूब वीडियो टेक प्रॉड्यूसर MKBHD ने अपने ट्विट में वनप्लस 6 के मिडनाइट ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट को दिखाया है। अभी वनप्लस 6 मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, सिल्क वाइट और kevlar टेक्सचर के साथ एवेंजर लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है।
वनप्लस ने जो वीडियो रिलीज किया है उसमें ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है। इस वीडियो में कई लाल विजुअल के साथ 2 जुलाई का जिक्र किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी वनप्लस 6 को 2 जुलाई को रेड कलर वेरिएंट में पेश कर सकती है।
एक दूसरी Slashleaks की इमेज में स्मार्टफोन का purported रेड वेरिएंट दिखाई दे रहा है। इसमें ग्लॉसी बैक दिखाई दे रहा है। अगर यह सब खबरें सच साबित होती हैं तो वनप्लस 6, इस साल लॉन्च किए गए लावा रेड वनप्लस 5T से बहुत अलग होगा। वनप्लस 6 का रेड वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये रख सकती है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845SoC और एंड्रॉइड 8.1 ओरियो के साथ आएगा।