लंदन में बुधवार को OnePlus ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 6 और नए OnePlus Bullets Wireless हेडफोन को पेश किया। कंपनी ने वायरलैस Bullets को सरप्राइज के तौर पर पेश किया था क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि कंपनी इस इवेंट के दौरन सिर्फ OnePlus 6 को ही पेश करेगी। वहीं, कंपनी ने इस इवेंट के दौरान OnePlus 6 मार्वल एवेंजर्स: Infinity War लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया।
वहीं, अपकमिंग एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन का ऑफिशियल रेंडर लीक हुआ है। इससे उम्मीद की जा रही है कि चीन की कंपनी अभी और प्रोडक्ट्स को पेश करने वाली है। लिमिटेड एडिशन डिवाइस के रेंडर को ट्विटर पर शेयर किया गया है। यूजर के अनुसार इस डिवाइस को आज भारत में होने वाले लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन वेरिएंट अपने स्टेंडर्ड OnePlus 6 से ज्यादा अलग नहीं है।
देखने में लग रहा है कि स्टेंडर्ड मॉडल की तरह ही इसमें 6.28-इंच डिसप्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल और 19:9 एस्पेक्ट रेशयो के साथ आएगा। डिसप्ले notch के साथ है। बैक में एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें कार्बन फाइबर डिजाइन और ग्लास बैक है। OnePlus ब्रांडिंग को ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर मॉड्यूल्स है।
OnePlus 6 स्पेसिफिकेशंस और सॉफ्टवेयर
फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाएं तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845एसओसी है। इसे 6GB रैम/64GB स्टोरेज, 8GB रैम/128GB और 8GB रैम/256GB स्टोरेज के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशंस से पता चलता है कि आपको इस स्मार्टफोन में गेम्स खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। इन स्पेसिफिकेशंस के अलावा OnePlus 6 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वनप्लस 6 में डैश चार्ज पुराने वाला ही है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वनप्लस 3 वाला ही सेम चार्जर हैं। फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट से चार्ज होगा। ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm है। फोन में 3,300mAh की बैटरी है और यह एंड्रॉइड 8.1 Oreo और OxygenOS 5.1.2 के साथ आ रहा है।
OnePlus 6 में अलर्ट स्लाइडर राइड साइड पर शिफ्ट हो गया है, जबकि सिम ट्रे को लेफ्ट साइड पर मूव कर दिया गया है। इसमें माइक्रो सिम एसडी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन नहीं है। लेकिन इसमें आपको ड्यूल सिम कैपेबिलिटी का ऑप्शन मिल रहा है। वनप्लस 6 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ ड्यूल एलटीई कनेक्टिविटी और दो एलटीई कनेक्शन के लिए एक्टिव स्टैंडबाय है।
फोन का कैमरा काफी हद तर पुराने वर्जन जैसा ही है। सुपर स्लो मोशन में आप 720p पर 480fps पर स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जबकि 1080p पर 240fps पर स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फोन में प्राइमरी सेंसर 16-मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 20-मेगापिक्सल का है। 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा ओआईएस के साथ आ रहा है। फोन में OnePlus 5T की तरह 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
You Might be Interested
32999