OnePlus 6 Red एडिशन को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है। OnePlus 6 Red एडिशन में amber-like इफेक्ट दिया गया है। इससे पहले OnePlus 6 मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, सिल्क वाइट और kevlar टेक्सचर के साथ एवेंजर लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध था।
बता दें कि Shenzhen-बेस्ड कंपनी ने इस साल कि शुरुआत में OnePlus 5T Lava Red वेरिएंट भारत में लॉन्च किया था। OnePlus 6 Red एडिशन को कंपनी ने 39,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।
OnePlus 6 Red एडिशन में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस नए एडिशन को कंपनी 16 जुलाई को सेल के लिए पेश करेगी। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
OnePlus 6 Red एडिशन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus 6 Red एडिशन में 6.28-इंच फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। इसके साथ ही यह क्वॉलकॉम 845 SoC के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है।
इसके साथ ही के रियर में 16-मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX519 सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ 20-मेगापिक्सल सेकंडरी सोनी IM376K सेंसर है। दोनों सेंसर ड्यूल-एलईडी फ्लैश से लैस हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल सोनी IMX371 सेंसर f/2.0 अपर्चर।
OnePlus 6 में एंड्रॉइड 8.1 Oreo OxygenOS 5.1 के साथ एंड्रॉइड P अपग्रेडेबल पर है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हैडफोन जैक है। पावर बैकअप के लिए फोन 3,300mAh की बैटरी दी गई है।