वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 6T अगले महीने लॉन्च हो रहा है। यह स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा है। कहा जा रहा है कि डिजाइन में यह फोन OPPO R17 से मिलता-जुलता होगा। इस फोन का डिस्प्ले डिजाइन OPPO R17 की तरह और रियर डिजाइन OnePlus 6 की तरह होगा। लेकिन, इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर्स नहीं दिया जाएगा क्योंकि वनप्लस पहले ही कंफर्म कर चुका है कि यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर्स के साथ आएगा।
लीकस्टार @OnLeaks ने इस फोन का 360-डिग्री रेंडर शेयर किया है। इस रेंडर में खुलासा हुआ है कि यह फोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। यानी इसमें OPPO R17 और OPPO F9 की तरह ही वाटरड्रॉप नॉच दी जाएगी। इस फोन में OnePlus 6 से ज्यादा स्क्रीन स्पेस होगा। इस फोन का रेंडर लीक माईस्मार्टप्राइस के साथ मिलकर @OnLeaks ने लीक किया है।
इस फोन से 3.5mm हेडफो जैक को हटाया जाएगा। हालांकि कहा जा रहा है कि कंपनी के इस कदम से वनप्लस के फैंस ज्यादा खुश नहीं होंगे। इस फोन में 8.6 एमएम का कैमरा बंप होगा। इस फोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि OnePlus 6T में 6.5 इंच की ऑप्टिक AMOLED स्क्रीन भी दी जा सकती है। OnePlus 6T में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी जा सकती है। यह फोन तीन मॉडल्स में आएगा।