वनप्लस ने कल यानी 29 अक्टूबर को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6T को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन वनप्लस 6 का अपग्रेड वर्जन है और यह पहले के मुकाबले कुछ बदलाव लेकर आता है। बदलावों में वॉटरड्रॉप नॉच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी के अलावा और भी कई बदलाव दिए गए हैं। Also Read - 48MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 5G पर मिल रहा Discount, Amazon Sale में हैं कई ऑफर
Also Read - Google Pixel 5a 5G भारत में नहीं होगा लॉन्च! जानें वजहस्मार्टफोन में पहले की तरह ही स्नैपड्रैगन 845 SoC रखा गया है और इसका बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ आता है। हालांकि डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 9 पाई अाउट-ऑफ-द-बॉक्स आता है, जिसमें बहुत से बदलाव और सुधार किए गए हैं। यही कारण है कि स्मार्टफोन AnTuTu और Geekbench में वनप्लस 6 के मुकाबले थोड़ा अच्छा स्कोर प्राप्त करता है। Also Read - OnePlus Nord LE हुआ पेश, दुनिया भर में सिर्फ एक लकी विनर को मिलेगा यह स्पेशल फोन
हमने इसका टेस्ट स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ किया और इसने काफी इंप्रेस किया है। दोनों प्लेटफॉर्म में अलग-अलग तीन बार टेस्ट किया गया है। Geekbench पर टेस्ट करने के बाद स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर में 2,409 पॉइंट्स प्राप्त किए और वहीं वनप्लस 6 ने 2,407 पॉइंट्स का स्कोर प्राप्त किया है। मल्टी-कोर टेस्ट में वनप्लस 6T ने 8,959 स्कोर प्राप्त किया है, वहीं वनप्लस 6 को 8,880 पॉइंट्स का स्कोर प्राप्त हुआ है।
AnTuTu रैंकिंग की बात करें तो वनप्लस 6T को 2,97,146 स्कोर प्राप्त हुआ है और यह वनप्लस 6 से काफी आगे है। वनप्लस 6 का AnTuTu स्कोर 2,89,424 पॉइंट्स है। इतना स्कोर वनप्लस 6T को शाओमी ब्लैक शार्क स्मार्टफोन को पीछे कर देता है।